×

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में 1007 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल और करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 25 Jan 2019 11:50 AM IST
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में 1007 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल और करें आवेदन
X

लखनऊ: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 1007 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार चार फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद विवरण

इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग), कुल पद : 823

टर्नर, पद : 61 (अनारक्षित-21).

फिटर, पद : 95 (अनारक्षित-31)

रि वेल्डर, पद : 66 (अनारक्षित-23)

लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर इंस्ट्रक्टर, पद : 03 (अनारक्षित)

डीटीपी ऑपरेटर इंस्ट्रक्टर, पद : 02 (अनारक्षित)

मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, पद : 44 (अनारक्षित-15)

इलेक्ट्रिशियन, पद : 100 (अनारक्षित-34)

मेकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 35 (अनारक्षित-14)

इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग, पद : 03 (अनारक्षित)

मेकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 07 (अनारक्षित-03)

मेकेनिक मशीन टूल्स मेंटेनेंस, पद : 03 (अनारक्षित)

शीट मेटल वर्कर, पद : 07 (अनारक्षित-03)

वायरमैन, पद : 35 (अनारक्षित-14)

मिलराइट मेकेनिक (मेकेनिकल), पद : 32 (अनारक्षित-12)

मिलराइट मेकेनिक (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 14 (अनारक्षित-05)

पेंटर जनरल, पद : 20 (अनारक्षित-08).

प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, पद : 03 (अनारक्षित)

फाउंड्रीमैन, पद : 01 (अनारक्षित)

प्लम्बर, पद : 36 (अनारक्षित-14)

इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 05 (अनारक्षित-03)

मेकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी, पद : 03 (अनारक्षित).

आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित-03)

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस, पद : 02 (अनारक्षित)

मेकेनिकल कंप्यूटर हार्डवेयर, पद : 08 (अनारक्षित-03)

ट्रैक्टर मेकेनिक, पद : 13 (अनारक्षित-05)

मशीनिस्ट, पद : 40 (अनारक्षित-14)

कारपेंटर, पद : 33 (अनारक्षित-12)

मेकेनिक डीजल, पद : 24 (अनारक्षित-10)

मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 32 (अनारक्षित-12)

मशीनिस्ट ग्राइंडर, पद : 04 (अनारक्षित-03)

टूल एंड डाई मेकर, पद : 05 (अनारक्षित-03)

ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 53 (अनारक्षित-19)

ऋ ड्राफ्टमैन (मेकेनिकल), पद : 30(अनारक्षित-12)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से पद से संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में बैचलर/बीई/बीटेक हो। या संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त होना जरूरी है। इसके साथ ही प्रैक्टिकल/टीचिंग में डिग्री होने पर एक साल और डिप्लोमा होने पर दो साल का अनुभव हो।

इंस्ट्रक्टर (स्टेनो), कुल पद : 37

स्टेनोग्राफी (हिन्दी), पद : 17 (अनारक्षित-06)

स्टेनोग्राफी (इंग्लिश), पद : 20(अनारक्षित-08)

शैक्षिक योग्यता (उपरोक्त दो पद): आर्ट्स में बैचलर डिग्री हो। साथ ही हिंदी/इंग्लिश विषय में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है। ऑफिस मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही शॉर्टहैंड स्पीड इंग्लिश में 100 और हिन्दी में 80 शब्द, ट्रांसक्रिप्शन स्पीड 15 शब्द और टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 40 और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट हो।

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर पद : 50 (अनारक्षित-06)

शैक्षिक योग्यता: कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा समकक्ष योग्यता हो। साथ ही प्रैक्टिकल/टीचिंग में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। या

डोएक से 'ए' या ‘बी' लेवल सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। साथ संबंधित क्षेत्र के प्रैक्टिकल/टीचिंग में एक से दो साल का अनुभव हो। या

कंप्यूटर/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर में एमएससी डिग्री हो। ये डिग्री बीएससी

या बीसीए के बाद प्राप्त की हो।

या कंप्यूटर एप्लीकेशन/इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ ही प्रैक्टिकल/टीचिंग में दो साल का अनुभव प्राप्त हो।

फूड एंड हॉस्पिटैलिटी इंस्ट्रक्टर, कुल पद : 08

सीनियर इंस्ट्रक्टर हॉस्पिटैलिटी, पद :03 (अनारक्षित)

फूड प्रोडक्शन इंस्ट्रक्टर, पद : 04 (अनारक्षित : 03)

फूड एंड बीवरेज सर्विस इंस्ट्रक्टर, पद : 01 (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता (उपरोक्त तीन पद): न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होटल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हो। या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।

संबंधित क्षेत्र में प्रैक्टिकल/टीचिंग का दो साल का कार्यानुभव अनुभव हो।

हेल्थ सैनिटरी इंस्ट्रक्टर , पद : 05 (अनारक्षित-03)

शैक्षिक योग्यता: आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में बैचलर डिग्री (बीएएमएस) हो। या पब्लिक हेल्थ एंड इंवायरन्मेंटल/इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हो। या

क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (महिला), कुल पद : 80

फैशन टेक्नोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित-03)

ड्रेस मेकिंग, पद : 20 (अनारक्षित-08)

एम्ब्रॉइडरी एंड निडल वर्क, पद : 04 (अनारक्षित-03)

कंप्यूटर एडेड एम्ब्रॉइडरी, पद : 13 (अनारक्षित-05)

कटिंग एंड सीविंग, पद : 20 (अनारक्षित-08)

शैक्षिक योग्यता (उपरोक्त पांच पद): अपेरेल/ड्रेस डिजाइन/गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग/फैशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हो। या डिप्लोमा प्राप्त हो। डिग्री होने पर प्रैक्टिकल/ टीचिंग में एक साल और डिप्लोमा होने पर दो साल का अनुभव हो।

हेयर एंड स्किन केयर, पद : 19 (अनारक्षित-08)

शैक्षिक योग्यता: ब्यूटी कल्चर/ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग में फुल टाइम रेगुलर बैचलर डिग्री हो। या डिप्लोमा प्राप्त हो। डिग्री होने पर प्रैक्टिकल/टीचिंग में एक साल और डिप्लोमा होने पर दो साल का अनुभव हो।

लैब अटेंडेंट फूड प्रोडक्शन इंस्ट्रक्टर, पद: 04 (अनारक्षित : 02)

शैक्षिक योग्यता: पद से संबंधित विषय में डेढ़ वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। या डिप्लोमा प्राप्त हो। पांच साल का कार्यानुभव अनुभव हो।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पदों के लिए): न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष। अधिकतम आयुसीमा में हरियाणा राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 07 फरवरी 2019(रात 11:59 बजे तक)

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता, अनुभव समेत अलग-अलग पैमानों पर दिए अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। लिखित परीक्षा के लिए 90 अंक और अलग-अलग पैमानों के लिए 10 अंक निर्धारित हैं।

और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

वेबसाइट: https://www.hssc.gov.in/



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story