×

रेलवे में ​भूतपूर्व सैनिकों के लिए निकली 1489 पदों पर भर्ती, 15 सितम्बर तक करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 22 Aug 2018 11:46 AM IST
रेलवे में ​भूतपूर्व सैनिकों के लिए निकली 1489 पदों पर भर्ती, 15 सितम्बर तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली: पूर्व मध्य रेलवे ने 1489 पदों के लिए भर्ती निकाली है। ये वैकेंसी भूतपूर्व में सैनिकों के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर गेटमैन के पद के लिए निकाली गई है। जिसके आवेदन की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर तक है।

पदों की संख्या: 1489 (गेटमैन)

नौकरी स्थान :

दानापुर-174, धनबाद-50, मुगलसराय मंडल-200, सोनपुर मंडल-90, समस्तीपुर मंडल-975

शैक्षणिक योग्यता:

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए या इसके समकक्ष योग्यता हो।

चयन प्रक्रिया:

चयन सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा:

1 सितंबर 2019 को 64 वर्ष होनी चाहिए।

वेतन:

23,500 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcecr.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि:

फर्स्ट फेज-26 अगस्त 2018

सेकेंड फेज-05 सितंबर 2018, तथा

थर्ड फेज-15 सितंबर 2018



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story