×

CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के 398 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 9 Dec 2018 11:32 AM IST
CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के 398 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
X

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने असिस्टेंट कमांडेंट के 398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए गृह मंत्रालय ने इसके लिए 5 दिसंबर को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था।

ये भी पढ़ें— बुलंदशहर हिंसा: जीतू फौजी ने STF के सामने उगले राज, भाई ने कहा निर्दोष

ज़रूरी बातें:

अभ्यर्थी 31 दिसम्बर 2018 के पहले आॅनलाइन आवेदन करके आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन कॉपी ज़रूरी कागजातों के साथ 8 जनवरी 2019 तक महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, सीजीओ परिसर, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 पर भेज दें। इसकी परीक्षा 3 मार्च को होगी।

ये भी पढ़ें— कुंभ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने व तैयारियों का जायजा लेने 16 को प्रयागराज आयेंगे PM

परीक्षा पैटर्न

असिस्टेंट कमांडेंट के इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पहले पेपर में 150 सवाल होंगे और यह 300 नंबर का होगा। यह पेपर ढाई घंटे का होगा जिसमें जनरल एबिलिटी, इंटेलिजेंस और प्रोफेशनल स्किल्स से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे पेपर में निबंध, संक्षेप लेखन और कॉम्प्रिहेंशन संबंधी सवाले पूछे जाएंगे। यह पेपर 100 नंबर का होगा।

ये भी पढ़ें— Good News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3495 पदों पर निकली वैकेंसी

वेबसाइट: upsc.gov.in



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story