×

स्पोर्ट्स में हैं माहिर तो ITBP के इन पदों पर करें अप्लाई, पायें शानदार जॉब

Shivakant Shukla
Published on: 8 Oct 2018 12:50 PM IST
स्पोर्ट्स में हैं माहिर तो ITBP के इन पदों पर करें अप्लाई, पायें शानदार जॉब
X

लखनऊ: भारतीय सेना में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स(आईटीबीपी) ने 101 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 14 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि ये भर्तियां ग्रुप सी कांस्टेबल (नॉन- गेजेटेड और नॉन मिनिस्टिरियल) के लिए हैं जो कि स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत होनी हैं।

यह भी पढ़ें— सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी के 96 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पद विवरण

जूडो- 8 पद

रेस्टलिंग-4 पद

वेटलिफ्टिंग- 4 पद

फुटबॉल- 5 पद

बॉक्सिंग- 8 पद

आर्चरी- 4 पद

जिम्नास्टिक- 4 पद

कबड्डी- 3 पद

एथलिटिक्स- 17 पद

राइफल शूटिंग- 7 पद

एक्वेटिक- 5 पद

कराटे- 8 पद

वॉलीबॉल- 6 पद

त्वेकवॉन्डो- 7 पद

एक्वेस्टिरियन- 3 पद

वॉटर स्पोर्ट्स- 5 पद

स्कीइंग- 3 पद

इनमें से 81 पद पुरुष उम्मीदवारों और 20 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें— Job News: आर्मी पब्लिक स्कूल में 8000 शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

आवेदन फीस: पुरुष उम्मीदवार के लिए 100 रुपए और महिला/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों इन पदों पर 15 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story