×

कलकत्ता हाईकोर्ट में लोअर डिवीजन सहायक के 200 पदों पर निकली भर्ती

Shivakant Shukla
Published on: 21 Dec 2018 4:27 PM IST
कलकत्ता हाईकोर्ट में लोअर डिवीजन सहायक के 200 पदों पर निकली भर्ती
X

लखनऊ: हाईकोर्ट ऑफ कलकत्ता ने लोअर डिवीजन के सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2019 से पहले आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनवार्य है।

ये भी पढ़ें— बच्चों को लगाना बंद करें जॉनसन बेबी पाउडर, पाए गए कैंसर के तत्व

पद: 200

अनुभव: फ्रेशर

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियां

लिखित परीक्षा की संभावित तारीख: 24 फरवरी 2019

परिणाम जारी करने की तिथि: 10 मार्च 2019

आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2019

ये भी पढ़ें— अस्पताल में सांता बनकर पहुंचे बराक ओबामा ! बीमार बच्चों को कुछ यूँ दिया सरप्राइज ..

आवेदन शुल्क: पश्चिम बंगाल के एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए 250रू और सभी के लि 500रू देय है। शुल्क आफलाइन मोड से ही स्वीकार किए जायेंगे। बैंक चार्ज अतिरिक्त देय हेगा। चालान के माध्यम से भी शुल्क जमा किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया: चयन हाईकोर्ट ऑफ कलकत्ता, मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर होगा।

आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर शैक्षिक प्रमाणपत्र, और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की संलग्न प्रतियों के साथ 19 जनवरी 2019 से पहले आवेदन भेजना होगा।

ये भी पढ़ें— कंप्यूटर डेटा की निगरानी वाले आदेश पर जेटली ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

पता: कलकत्ता उच्च न्यायालय हावड़ा 24-परगना (उत्तर) 24-परगना (दक्षिण) कोलकाता पश्चिम बंगाल।

वेबसाइट: https://www.calcuttahighcourt.gov.in/

अधक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विज्ञापन को देख सकते हैं- https://www.i-register.co.in/chcldareglive18/documents/LDA Notification 2018.pdf



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story