×

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 225 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल और करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 23 Nov 2018 8:00 AM IST
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 225 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल और करें आवेदन
X

लखनऊ: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 225 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद विवरण

असिस्टेंट ग्रेड-III, पद : 170 (अनारक्षित : 56)

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक हो। कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।

असिस्टेंट ग्रेड-III (कम्प्यूटर), पद : 07 (अनारक्षित : 02)

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक हो। कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो।

डाटा एंट्री ऑपरेटर, पद : 24 (अनारक्षित : 10)

योग्यता : द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस या समकक्ष विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्राप्त हो। या द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और 'O' लेवल का सर्टिफिकेट प्राप्त हो और हिन्दी और अंगेजी टाइपिंग की जानकारी हो।

ये भी पढ़ें— AIIMS: MBBS 2019 सत्र में प्रवेश के लिए इस तारीख से करें आवेदन, ये है पूरी डिटेल्स

असिस्टेंट प्रोग्रामर, पद : 03 (अनारक्षित : 01)

योग्यता : कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में बीटेक/बीई/एमएससी/एमसीए डिग्री प्राप्त हो। या द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ 'A' लेवल का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ तीन वर्षों का अनुभव प्राप्त हो।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पद : 02 (अनारक्षित : 01), कम्प्यूटर प्रोग्रामर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)

योग्यता (उपरोक्त पद) : कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। या द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और 'B' लेवल का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में एमएससी/एमसीए डिग्री प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

हार्डवेयर इंजीनियर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)

योग्यता: कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में बीटेक/बीई डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित विषय में तीन वर्ष का अनुभव हो।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार(आईटी), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता: कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में एमई/एमटेक डिग्री प्राप्त हो। या

'C' सी लेवल का कोर्स किया हो और संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो। या

कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो और पांच वर्ष का अनुभव हो। या कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में एमएससी/एमसीए डिग्री प्राप्त होने के साथ पांच वर्ष का अनुभव हो।

ये भी पढ़ें— IIMC को जल्द मिल सकता है डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

असिस्टेंट लाइब्रेरियन, पद : 05 (अनारक्षित-02)

योग्यता: लाइब्रेरी साइंस में बैचलर/मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

लाइब्रेरी असिस्टेंट(एजी-III), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता: लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

ट्रांसलेटर, पद : 08 (अनारक्षित : 04)

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से हिन्दी/इंग्लिश में मास्टर डिग्री हो साथ ही इंग्लिश/हिन्दी और कम्प्यूटर का ज्ञान हो।

आयु सीमा (उपरोक्त पद): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

एससी/एसटी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट प्राप्त है। आरक्षण का लाभ छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिलेगा।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

वेबसाइट— https://cgvyapam.choice.gov.in

ये भी पढ़ें— SPJMIR से ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम 2019 में प्रवेश के लिए करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा तिथि : 23 दिसंबर 2018 (रविवार)

डाटा एंट्री ऑपरेटर : सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

सॉफ्टवेयर इंजीनियर और असिस्टेंट प्रोग्रामर: दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक

परीक्षा तिथि: 06 जनवरी 2019 (रविवार)

असिस्टेंट रजिस्ट्रार (आईटी) और कम्प्यूटर प्रोग्रामर : सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

हार्डवेयर इंजीनियर : दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक

परीक्षा तिथि : 13 जनवरी 2019 (रविवार)

असिस्टेंट लाइब्रेरियन और लाइब्रेरी असिस्टेंट : सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

ट्रांसलेटर: दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक

परीक्षा तिथि: 27 जनवरी 2019 (रविवार)

असिस्टेंट ग्रेड-III और असिस्टेंट ग्रेड-III(कम्प्यूटर): सुबह 10 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story