×

Job Alert: बीएसएफ में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 11 Sept 2018 3:42 PM IST
Job Alert: बीएसएफ में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
X

लखनऊ: बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल के 65 रिक्त पदों पर भर्ती निकाला है। इनमें कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर), कांस्टेबल (जेनरेटर मेकैनिक) और कांस्टेबल (लाइनमैन) के पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर), पद : 30 (अनारक्षित -16)

योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो। इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन/डीजल/मोटर मेकैनिक ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1585 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कांस्टेबल (जेनरेटर मेकैनिक), पद : 12 (अनारक्षित-08)

योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो। डीजल/मोटर मेकैनिक ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

कांस्टेबल (लाइनमैन), पद : 23 (अनारक्षित- 04)

योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो। इलेक्ट्रिकल वायरमैन/लाइनमैन ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतनमान : 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। अधिकतम आयु में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के जरिए करना होगा।

चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, प्रमाण पत्र सत्यापन, शारीरिक मानदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- SEBI में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 30 सितंबर तक करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन :

इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले बार्डर सिक्योरिटी फोर्स की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर BSF L/No. A.4/Pers-Rectt/SI (W&E)/BSF/2018/7209 लिंक पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब पुन: वेबपेज पर वापस आएं और Application for direct recruitment for the post of Constable (Generator Operator), Constable (Generator Mechanic) & Constable(Lineman) लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र का प्रारूप खुल जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।

अब इसे ध्यान से पढ़ें और मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर पूरा भरें। इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए प्रमाण पत्रों सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों के साथ संलग्न कर एक लिफाफे में डालें और निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। जिस लिफाफे में आवेदन पत्र भेजें उसके साथ 41 रुपये का पोस्टल स्टाम्प लगाकर दो सेल्फ एड्रेस्ड लिफाफे भी भेजने होंगे। इसके साथ ही लिफाफे के ऊपर साफ शब्दों में 'एप्लीकेशन फॉर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ जूनियर इंजीनियर/सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) इन बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप-2018' अवश्य लिखें।

यह भी पढ़ें- UPSSC: सिविल जज जूनियर डिवीजन के पदों पर कल से करें आवेदन,पढ़ें डिटेल

सेंटरों के अनुसार इन पतों पर भेजें आवेदन पत्र :

गुवाहाटी : द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, पोस्ट- अजारा, जिला-कमरुप, गुवाहाटी (असम)-781017

कदमताला : द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, नार्थ बंगाल, पोस्ट- कदमताला (सिलीगुड़ी), जिला-दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)-734011

हजारीबाग : द इंस्पेक्टर जनरल, बीएसएफ टीसी एंड एस हजारीबाग, मेरू कैम्प, हजारीबाग (झारखंड)-825317

दिल्ली : द कमांडेंट 95 बीएन बीएसएफ, भोंडसी कैम्पस, सोहना रोड के पास, जिला- गुड़गांव (हरियाणा)-122102

बेंगलुरु : द इंस्पेक्टर जनरल, एसटीसी बीएसएफ, बीएसएफ कैम्पस बेंगलुरु, येलाहन्का, बेंगलुरु (कर्नाटक)-560064

जोधपुर : द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, बीएसएफ कैम्पस, मंदोर रोड, जिला-जोधपुर (राजस्थान)-342026

जालंधर : द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, बीएसएफ कैम्पस, जालंधर कैंट (पंजाब)-144006

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 01 अक्टूबर 2018



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story