×

भारतीय नौसेना में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 23 Aug 2018 10:16 AM GMT
भारतीय नौसेना में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
X

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने पायलट, एटीसी, ऑब्जर्वर, एमटीएस और इंजीनियर के 22 पदों के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके मुख्य विवरण निम्न प्रकार हैै—

पद विवरण

इसमें एटीसी के 8 पद, ऑब्जर्वर के 6, पायलट के 8 पद शामिल है इन सभी उम्मीदवारों की पे-स्केल उनके ग्रेड के आधार पर तय की जाएगी।

योग्यता

आवेदन करने के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री हो या इंजीनियरिंग के फाइनल साल में होना जरूरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर 2 जुलाई 1994 से 1 जुलाई 2000 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कई पदों के लिए फिजिकल योग्यता का भी ध्यान रखा जाएगा, जिसमें लंबाई आदि शामिल है।

आवेदन फीस

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

आवेदन करने की शुरुआत 25 अगस्त 2018 से 14 सितंबर 2018 तक है।

इस आधार पर होगा चयन :

उम्मीदवारों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा| ये इंटरव्यू नवंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच आयोजित किए जाएगे| पायलट और ऑबजर्वर के लिए बैंगलोर में इंटरव्यू होंगे|जबकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए बैंगलोर, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापटनम और कोलकाता में इंटरव्यू होंगे|

जिसके बाद अगले चार दिन उम्मीदवारों को साइकोलॉजी टेस्ट, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू देना होगा| इसमें सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम देना होगा| आपको बता दें कि पहले दिन के टेस्ट में सफल न होने वालों को अगले किसी भी टेस्ट में भाग लेने नहीं दिया जाएगा|

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story