×

Reet exam 2025: Reet परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लिए शुरू हुआ नया नियम, जानें क्या है ये नया रूल

Reet exam 2025: reet परीक्षा 2025 से अब नेगेटिव मार्किंग के लिए नया नियम शुरू हुआ है. निर्देश अनुसार अब कैंडिडेट की साहूलियत के लिए 4 की जगह 5 विकल्प होंगे लेकिन नेगेटिव अंकन भी होगा

Garima Shukla
Published on: 19 Dec 2024 7:50 PM IST
Reet exam 2025: Reet परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लिए शुरू हुआ नया नियम, जानें क्या है ये नया रूल
X

Reet exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा Reet 2025 हेतु नया OMR नियम प्रस्तुत किया है। बोर्ड द्वारा परीक्षा हेतु अंकन योजना के विषय में वर्णित किया गया है कि Reet 2025 के प्रश्न पत्र में अब चार के बजाय 5 विकल्प ही दिए होंगे।

गलत उत्तर के लिए होगी नेगेटिव मार्किंग

Reet के नए OMR नियम के अंतर्गत, राजस्थान बोर्ड का कहना है कि एक प्रश्न के लिए चार के बजाय 5 विकल्प होने के साथ ही साथ गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग भी शुरू किए जाएंगे.

कट जाएगा 1 अंक

अगर कोई अभ्यर्थी गलत उत्तर पर टिक करता है या 5 विकल्पों में से कोई उत्तर नहीं चुनता है, तो उसका नकारात्मक अंकन दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर हेतु कुल अंकों में से 1% अंक कट कर लिए जाएंगे।

ये है Reet परीक्षा के लिए तय आवेदन शुल्क

REET एग्जाम का आवेदन शुल्क एक और दो पेपर्स के लिए अलग अलग तय है। एक पेपर के लिए जो आवेदन करेगा उसे 550 रुपये और रीट स्तर 1 और 2 दोनों परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वालों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

Reet परीक्षा होगी फ़रवरी में

REET परीक्षा 27 फरवरी को संचालित होगी परीक्षा हेतु पंजीकरण 15 जनवरी तक होंगे। आवेदन से पूर्व संबंधित अधिक जानकारी हेतु अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करें ताकि कोई त्रुटि ना हो.

क्या है Reet परीक्षा

रीट REET राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा होती है जो कि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी परीक्षा है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद, अभ्यर्थी को रीट प्रमाण पत्र दिया जाता है, जो आजीवन वैलिड होता है. रीट परीक्षा दो स्तर की होती है:

रीट लेवल-1: इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद, कैंडिडेट कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं.

रीट लेवल-2: इस परीक्षा को uttirn करने के बाद, अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं.

रीट परीक्षा से जुड़ी कुछ और विशेष बातें इस प्रकार हैं

रीट परीक्षा का आयोजन अजमेर का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) करता है.

यह परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में होती है.

रीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

रीट परीक्षा में दोनों स्तरों के पेपर 150-150 अंकों के होते हैं.

रीट परीक्षा में पास होने के बाद, उम्मीदवार सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए योग्य हो जाते हैं.

रीट परीक्षा में पास होना, नौकरी की गारंटी नहीं होती.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story