IGNOU: टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है जरूरी जानकारी
लखनऊ: इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2018 में होने वाले टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि जो लोग 31 अक्टूबर 2018 तक फॉर्म नहीं सबमिट कर पाते हैं वो 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच 1000 रुपये फाइन के साथ फॉर्म जमा करना होगा। छात्रों को असाइनमेंट भी जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा।
वे छात्र जिनका TEE जून 2018 का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है, उन्हें रिजल्ट का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। वे भी TEE दिसंबर 2018 एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को ऐप्लिकेशन फॉर्म में आधार कार्ड की भी जानकारी देनी होगी।
छात्रों को 120 रुपये प्रति कोर्स के हिसाब से देना होगा। इसमें प्रैक्टिल और थ्योरी दोनों पेपर्स शामिल हैं। ऐप्लिकेशन फीस को सिर्फ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैकिंग के जरिए ऑनलाइन तरीके से जमा किया जा सकता है।