×

ICAI CA Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया cai.org पर शुरू, जानिए रजिस्ट्रेशन फीस व अन्य जानकारी

ICAI CA Exam 2024: आईसीएआई ने मई2024 सत्र के लिए सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 से शुरू कर दी गई है, आगे पढ़े रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 3 Feb 2024 7:10 PM IST
ICAI CA Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया cai.org पर शुरू, जानिए रजिस्ट्रेशन फीस व अन्य जानकारी
X

ICAI CA Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानि ICAI की तरफ से सीए फाउंडेशन इंटर व फाइनल के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 2 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है। मई सेंशन में होने वाली ICAI CA परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ICAI Exams की अधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।

आईसीएआई ने मई2024 सत्र के लिए सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 से शुरू करदी है। फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल मई / जून में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार 2024 परीक्षा के लिए 23 फरवरी 2024 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। परीक्षा शहर व परीक्षा के माध्यम को बदलने का विकल्प 3 से 9 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से आवेदन करे।

रजिस्ट्रेशन फीस-

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एक ग्रुप के लिए 1,500 रूपए व दोनों ग्रुप्स के लिए 2,700 रूपए है। फाइनल परीक्षा के लिए, फीस एक ग्रुप के लिए 1,800 रूपए व दोनों ग्रुप्स के लिए 3,300 रूपए है। फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रूपए है।

सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 20,22, 24 व 26 जून को निर्धारित की गई है। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षांए 3, 5 व 7 मई को होंगी। जबकि ग्रुप 2 की परीक्षांए 9, 11 व 13 मई को होंगी। सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2,4 व 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10 व 12 मई को आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करे।

ICAI CA Exam के लिए कैसे करे आवेदन-

  • आईसीएआई ने मई2024 सत्र के लिए सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • होम पेज ओपन होने पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Examinations – May/June 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर Foundation Exams, Intermediate Exam या Final Exams के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आगे अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • अंत में आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story