×

DDU Admission 2022: परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी हुए कट ऑफ

DDU Admission 2022: पहले चरण की काउंसिलिंग 8 सितंबर से शुरू होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण की काउंसिलिंग 11 से 12 सितंबर तक जबकि तीसरे चरण की काउंसिलिंग 15 से 16 सितंबर को होगी।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 3 Sep 2022 3:53 PM GMT
DDU released cut off for admission to post graduate courses
X

 DDU released cut off for admission to post graduate courses (Social Media) 

DDU Admission 2022: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर 6 सितंबर से शुरू होने वाली काउंसिलिंग की कट ऑफ जारी किया है। काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in पर उपलब्ध हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग 8 सितंबर से शुरू होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण की काउंसिलिंग 11 से 12 सितंबर तक जबकि तीसरे चरण की काउंसिलिंग 15 से 16 सितंबर को होगी। विश्वविद्यालय ने सभी अभ्य‌र्थियों से अपील किया है कि वो वेबसाइट से कट ऑफ देखकर निर्धारित समय पर संबंधित विभाग में पहुंचे।

स्नातकोत्तर औद्योगिक रसायन विज्ञान (6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 58 अंक या उससे अधिक
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 50 अंक या अधिक
  • एससी/एसटी/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- समस्त

स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान (6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 114 अंक या उससे अधिक
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 100 अंक या अधिक
  • अनुसूचित जाति- 80 अंक या अधिक
  • अनुसूचित जनजाति- समस्त
  • ईडब्लूएस- 104 अंक या उससे अधिक
  • कार्यरत सैन्य पाल्य/ स्वतंत्रता सेनानी पाल्य- समस्त

एमएससी भौतिकी (6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 80 अंक या अधिक
  • अनारक्षित(क्षैतिज आरक्षण)- सभी
  • एसटी- सभी

एमएससी वनस्पति विज्ञान(6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 110 अंक

एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी(6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 98 अंक

एमएससी पर्यावरण विज्ञान(6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 84 या अधिक अंक
  • ईडब्लूएस- 66 या अधिक अंक

एमएससी (प्राणि विज्ञान) (6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 122 या अधिक अंक
  • ईडब्लूएस- 118 या अधिक अंक

एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स

  • 6 सितंबर- समस्त संवर्ग

एमए राजनीति विज्ञान(6 सितंबर)

  • 6 सितंबर- 124 या इससे अधिक अंक, अनारक्षित संवर्ग

पीजी डिप्लोमा इन पॉलिटिकल लिडरशिप

  • समस्त अभ्यर्थी

एमए शारीरिक शिक्षा (6 सितंबर)

  • समान्य श्रेणी- 106 अंक तक, मुख्य सूची से (10:12 बजे)

एमए मनोविज्ञान(6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 98 अंक तक (10-2 बजे)

एमए इतिहास (6 सितंबर)

  • (10-1 बजे) सामान्य श्रेणी- 136 अंक
  • (10-1 बजे) ईडब्लूएस- 134 अंक
  • (10-1 बजे) क्षैतिज आरक्षण (सामान्य श्रेणी) - समस्त
  • (1-4 बजे) प्रतीक्षा सूची, सामान्य श्रेणी - 110 अंक
  • (1-4 बजे) ईडब्लूएस (प्रतीक्षा सूची) - समस्त
  • (1-4 बजे) क्षैतिज आरक्षण (सामान्य श्रेणी)- समस्त

एमए संस्कृत एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा (ज्योतिष वास्तु एंड कर्मकांड)

  • 6 सितंबर- सभी संवर्ग- समस्त अभ्यर्थी
  • एमए हिंदी(6 सितंबर)(10-2 बजे)
  • अनारक्षित- 144 अंक या इससे अधिक

एमए दर्शनशास्त्र, पीजी डिप्लोमा इन योग, एमए इन योग, योग सर्टिफिकेट कोर्स ऑन हेल्थ

  • 6 सितंबर- ऑनलाइन आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थी

एमए भूगोल(6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 102 या इससे अधिक अंक
  • ईडब्ल्यूएस- 92 या इससे अधिक अंक
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 96 या इससे अधिक अंक
  • अनुसूचित जाति-90 या इससे अधिक अंक
  • अनुसूचित जनजाति- 82 या इससे अधिक अंक
  • दिव्यांग- समस्त
  • ईडीपी- 100 अंक

बीएजेएमसी(6 सितंबर)

  • अनारक्षित- 70 या इससे अधिक अंक
  • ईडब्ल्यूएस/ कर्मचारी पाल्य- समस्त अभ्यर्थी

एमएजेएमसी

  • (6 सितंबर)- समस्त अभ्यर्थी

बीबीए, एमबीए, बीकॉम और बीएससी के अभ्यर्थी भी ले सकेंगे बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 में बीबीए, एमबीए, बीकॉम और बीएससी में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिनका संबंधित विषयों में प्रवेश नहीं हो सका है। ऐसे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अवसर दिया है। यह जानकारी कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद ने दी है।

एमए शिक्षाशास्त्र(6 सितंबर)(10-2 बजे)

  • सामान्य श्रेणी, विशेष श्रेणी (मुख्य सूची)- रैंक 24, प्राप्तांक 102 अंक
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story