×

RELIANCE JIO लाया लाखों जॉब्स ऑफर, ऐसे करें अप्लाई

युवाओं के लिए खुश खबरी है। भारत की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लाखों जॉब्स लेकर आई है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में रिलाइंस जियों को लॉन्च किया गया था। लॉन्च करने के मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा था कि रिलायंस जियो में कुल 1 लाख 20 हजार नौकरियों को भरा जाएगा। फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड कॉल और 4जी डाटा की सुविधा दे रही है। रिलायंस में नौकरी पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी careers.jio.com पर आवेदन कर सकते है।

priyankajoshi
Published on: 10 Nov 2016 7:49 AM GMT
RELIANCE JIO लाया लाखों जॉब्स ऑफर, ऐसे करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : युवाओं के लिए खुश खबरी है। भारत की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लाखों जॉब्स लेकर आया है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में रिलाइंस जियों को लॉन्च किया गया था। लॉन्च करने के मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा था कि रिलायंस जियो में कुल 1 लाख 20 हजार नौकरियों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें... NTPC में 171 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 दिसंबर तक करें अप्लाई

फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड कॉल और 4जी डाटा की सुविधा दे रही है। रिलायंस में नौकरी पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी careers.jio.com पर आवेदन कर सकते है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए जॉब कैटेगरी...

जॉब कैटेगरी

-कॉरपोरेट सर्वि‍स (एडमि‍न) : 2 पद

-प्रोक्‍योरमेंट एंड कॉन्‍टेक्‍ट : 2 पद

-अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट : 5 पद

-ऑपरेशंस : 6 पद

-प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट : 6 पद

-कॉरपोरेट अफेयर्स : 14 पद

-एचआर एंड ट्रेनिंग : 14 पद

-फाइनेंस एंड अकाउंटिंग : 15 पद

ये भी पढ़ें... IIT रुड़की 3000 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी, 28 नवंबर तक करें आवेदन

-सप्‍लाई चेन : 16 पद

-आईटी एंड सि‍स्‍टम : 25 पद

-इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर : 30 पद

-अन्‍य : 87 पद

-कस्‍टमर सर्वि‍सेज : 103 पद

-सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन : 165 पद

-इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी : 164 पद

आगे की स्लाइड्स में जानिए सैलरी पैकेज...

लाखों में सैलरी पैकेज

-जॉब पोर्टल 'glassdoo' के अनुसार, रिलाइंस जियों में विभिन्न पद के हिसाब से सैलेरी के बारे में बताया गया है।

-रिलाइंस जियो 4जी ने करियर 2016-17 को लेकर सूचना दी है।

-इसमें असिस्टेंट मैनेजर जैसी डिजिटल सेल्स स्पेशलिस्ट और दूसरी भर्तियों के बारे में बताया गया है।

ये भी पढ़ें... पतंजलि करेगी 5000 भर्तियां, असम में कंपनी ने किया 1300 करोड़ का निवेश

-इसमें असिस्टेंट मैनेजर से लेकर प्रोडक्ट मैनेजर तक की सैलेरी 4 लाख से लेकर 18 लाख रुपए तक सालाना है।

-इसके अलावा ग्रेजुएट ट्रेनी से लेकर सॉप्टवेयर डेवलेपर का सैलरा 4.90 लाख रुपए है।

-इस तरह से करीब 84 पद और उनकी सैलेरी के बारे में जानकारियां दी गई है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए आवेदन प्रक्रिया...

ऐसे करें आवेदन

-आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स रिलाइंस जियो की वेबसाइट www.jio.com पर जाएं।

-इसके बाद करियर के आप्शन पर क्लिक करें।

-फिर गूगल अकाउंट पर क्लिक कर सकते हैं या तो न्यू यूजर पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें।

-एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर कन्फर्मेशन आएगा।

-स्‍टूडेंट्स एंड ग्रेजूएट जॉब्‍स, जि‍योग्राफि‍कल जॉब्‍स, कॉरपोरेट जॉब्‍स और हॉट जॉब्‍स के लि‍ए सर्च करें।

-कैंडिडेट्स अपनी डि‍ग्री के हि‍साब से भी सर्च कर सकते हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story