×

टीईटी के पहले आयेगा बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट

Shivakant Shukla
Published on: 27 Nov 2018 2:50 PM IST
टीईटी के पहले आयेगा बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट
X

लखनऊ: बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट यूपीटीईटी के परिणाम से पहले घोषित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार के निर्देशों के मुताबिक बीटीसी के रिजल्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें— इस खिलाड़ी ने एक दिन में लिए 10 विकेट, 19 साल बाद ऐसा करने वाला बना पहला गेंदबाज

बता दें कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में बीटीसी 2013, बीटीसी 2014 के अवशेष, मृतक आश्रित व अनुत्तीर्ण और बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हस्तक्षेप के बाद इस परीक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए 1 से 3 नवम्बर के बीच करवाया गया था।

ये भी पढ़ें— तेलंगाना: कांग्रेस-TRS पर हमलावर हुए PM, बोले- दोनों में चल रही झूठ बोलने की प्रतियोगिता

परीक्षा नियामक प्राधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 नवम्बर तक करवा लिया जाए। इसका परीक्षाफल टीईटी 2018 के रिजल्ट से पहले घोषित किया जाना है। अभी तक टीईटी का रिजल्ट 4 दिसम्बर को आने की संभावना है। बीटीसी 2015 का रिजल्ट समय से न आने पर 72 हजार से अधिक बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अधर में पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें— B’Day-Spl: जब 5 रूपये के लिए मजदूरी करते थे ‘दिलीप’, ऐसे बने द ग्रेट खली



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story