TRENDING TAGS :
RO/ARO (Mains)परीक्षा रद्द, नई तारीखों का ऐलान जल्द, प्री के रिजल्ट इस तारीख तक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (mains) के मुख्य परीक्षा को रद्द कर दिया है।
बता दें कि अभी तक यह एग्जाम 25-27 नंवबर तक आयोजित किए जाने थे। अभी नई तारीखों की कोई घोषणा नहीं हुई है। प्री एग्जाम के रिजल्ट में देरी के चलते इन एग्जाम को रद्द किया गया है। प्री एग्जाम के रिजल्ट 15 दिसंबर तक आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें— CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा जल्द
यूपीपीएसई की एग्जामिनेशन कंट्रोलर अंजू कटियार ने बताया कि किन्ही कारणों से यह परीक्षा रद्द की गई है और RO/ARO (mains) एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
15 दिसंबर से पहले प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो जाएगा
UPPSC के सचिव जगदीश ने कहा कि हम रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने की कोशिश कर रहे हैं और 15 दिसंबर से पहले प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो जाएगा।
ये भी पढ़ें— आ गई UPTET एग्जाम आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कुछ जरूरी बातें
बता दें कि यह एग्जाम 465 पदों के लिए आयोजित किया गया है। इस एग्जाम में प्री, मेन और फिर इंटरव्यू के बाद आवेदकों को चुना जाएगा। यह एग्जाम 21 जिलों के 1146 एग्जामिनेशन सेंटर्स में 8 अप्रैल को आयोजित किया गया था। इस एग्जाम में करीब 5.33 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दिए थे।
ये भी पढ़ें— ऐसे करें डाउनलोड UPTET एग्जाम आंसर की