TRENDING TAGS :
RRB ALP Technician परीक्षा का आंसर की हुआ जारी, ऐसे करें आपत्ति दर्ज
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज सुबह 11 बजे एएलपी और तकनीशियनों के पद के लिए पहले चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए आंसर की जारी कर दिया है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि यह लिंक 25 सितंबर, 2018 तक जारी रहेगा। आरआरबी समूह सी भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी पिछले हफ्ते जारी की गई थी।
इन बातों का रखें ध्यान
आपत्ति दर्ज कराने से पहले सवालों और जवाबों को सही से पढ़ लें। आपत्तियां सिर्फ अंग्रेजी में ही दर्ज होंगी। आपत्तियां सिर्फ सवालों और उसके विकल्प पर ही दर्ज की जा सकती हैं। एक बार आपत्ति दर्ज हो गई तो उन्हें दोबारा एडिट नहीं किया जा सकता है। क्वेश्नचन पेपर व्यू में सही उत्तर पर हरे रंग का निशान लगा होगा। प्रश्न के दाहिने तरफ वो विकल्प होगा जिसे आपने परीक्षा के दौरान चुना होगा।
ऐसे करें आपत्ति दर्ज
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर दिए गए आंसर की संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद डिटेल्स दर्ज कर यहां आप अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।