×

राज्यसभा टीवी में निकली 72 वैकेंसी, इंटरव्यू डेट 9 से 13 मई तक

By
Published on: 9 May 2016 5:52 PM IST
राज्यसभा टीवी में निकली 72 वैकेंसी, इंटरव्यू डेट 9 से 13 मई तक
X

नई दिल्ली : राज्य सभा टेलीविजन (आरएसटीवी) में 72 वेकैंसी पर रिक्रूटमेंट इंटरव्यू के आधार पर होंगे। पोस्ट के अनुसार इंटरव्यू डेट 9 से 13 मई तक और टाइम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

कैमरापर्सन : 5 पद

क्वालिफिकेशन : ग्रैजुएट, 5 साल का अनुभव या 3 साल डिग्री/डिप्लोमा और 3 साल का अनुभव

इंटरव्यू : 9 मई

जूनियर कैमरापर्सन : 22 पद

क्वालिफिकेशन : 10+2, 3 साल एक्सपीरियंस

इंटरव्यू डेट : 10 मई

जूनियर विडियों एडिटर : 23 पद

10+2, 3 साल एक्सपीरियंस।

सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर : 3 पद

क्वालिफिकशन : ग्रेजुएट, 8 साल का एक्सपीरियंस।

ऐसे करें अप्लाई :

-वेबसाइट पर लॉगिन करें इन वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखे और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

-एलिजिबल और इच्छुक कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

-मांगे गए डॉक्युमेंट्स (ऑरिजनल और फोटोकॉपी) के साथ निर्धारित डेट और टाइम को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हों।

वेन्यु : ऑफिस ऑफ राज्य सभा टेलीविजन, तीसरा फ्लौर, तालकटोरा स्टेडियम, एनेक्सी बिल्डिंग, नई दिल्ली 01

टेलीफोन नंबर : 011-23445700

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.rajyasabha.nic.in या ww.rstv.nic.in पर लॉग ऑन कर सकते है।



Next Story