×

SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआई क्लर्क रिजल्ट sbi.co.in. पर घोषित, ऐसे करे रिजल्ट चेक

SBI Clerk Prelims Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती का रिजल्ट इसकी अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जारी कर दिया गया है, नीचे दिए स्टेप्स से करे चेक

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 16 Feb 2024 1:17 PM IST
SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआई क्लर्क रिजल्ट sbi.co.in. पर घोषित, ऐसे करे रिजल्ट चेक
X

SBI Clerk Prelims Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट कर दिया गया है। उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को किया गया था। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8283 पदों को भरा जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपनी जन्मतिथि व रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए प्रत्येक सवाल के लिए निर्धारित नंबरों में से एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे।

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे। उन्हें मेंस एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 25 फरवरी 2024 व 4 मार्च 2024 को निर्धारित है। इनमें जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिक एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल फाइनर्नेशियल अवेयरनेस व कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन शामिल होंगे। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मद्द ले सकते है।

ऐसे चेक करो SBI Clerk Prelims Result 2024-

  • रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं.
  • एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट कर दे।
  • इसके बाद उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
  • फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story