×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सनबीम शिक्षण समूह ने बांटे स्कॉलरशिप, बच्चों ने दी PERFORMANCE

Newstrack
Published on: 11 April 2016 1:40 AM IST
सनबीम शिक्षण समूह ने बांटे स्कॉलरशिप, बच्चों ने दी PERFORMANCE
X

वाराणसी : सनबीम शिक्षण समूह ने 9 अप्रैल को अपनी सभी शाखाओं के शैक्षणिक सत्र 2015-16 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘प्रोत्साहन’ सनबीम वरुणा ने आयोजित किया।

इन छात्रों को मिली स्कॉलरशिप

-समारोह में सनबीम अन्नपूर्णा, सनबीम लहरतारा, सनबीम वरुणा, सनबीम इंदिरानगर, सनबीम भगवानपुर, सनबीम सनसिटी, सनबीम कॉलेज फॉर वुमेन और सनबीम ग्रामीण स्कूल छात्रों को पुरस्कार तथा स्कॉलरशिप प्रदान की गई।

-सनबीम शिक्षण समूह ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए 700 छात्रों को लगभग 5 लाख रुपए की धनराशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की।

स्टूडेंट्स ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन

-कार्यक्रम का आगाज जॉनाथन लॉन्ग, नाथन लॉन्ग सहित विभिन्‍न सकूलों के प्राचार्यों ने दीप जलाकर किया।

-इस अवसर पर सनबीम वरुणा के छात्रों ने ऑरकेस्ट्रा बजाकर मनमोहक गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की।

-कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सनबीम इंदिरानगर के छात्रों ने ‘होने दो बतियां’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

-सनबीम लहरतारा के छात्रों ने रॉकबैण्ड प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को रोमांच से भर दिया।

बच्चों को दी बधाइयां

-इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक एवं निदेशिका भारती मधोक ने स्कूल के छात्रों को संबोधित किया।

-उन्होंने उपलब्धियों पर बधाइयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छात्रों को पुरस्कार बांटे

-सनबीम शिक्षण समूह की उप निदेशिका अमृता बर्मन, सभी स्कूलों के प्रिंसीपलों ने सनबीम छात्रों को पुरस्कृत किया।

-उन्होंने पढ़ाई से संबंधित क्षेत्रों में रुचि लेने की प्रेरणा दी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story