×

होमवर्क पूरा न किए जाने पर छात्राओं को स्कर्ट उतरवाकर स्कूल में घुमाया, बाकी स्टूडेंट्स को भी धमकाया

जिले के म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनपरा स्थित विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाई स्कूल में शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसमें स्कूल की 8वीं कक्षा की 6 छात्राओं को होमवर्क न पूरा किए जाने पर पहले दिन उन्हें मुर्गा बनाया गया। फिर दूसरे दिन स्कर्ट उतरवाकर पूरे क्लास में घुमाया गया। इतना ही नहीं उसी हालत में छात्राओं की तस्वीरें भी ली गईं।

priyankajoshi
Published on: 6 Feb 2017 7:49 PM IST
होमवर्क पूरा न किए जाने पर छात्राओं को स्कर्ट उतरवाकर स्कूल में घुमाया, बाकी स्टूडेंट्स को भी धमकाया
X

सोनभद्र : जिले के म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनपरा स्थित विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाई स्कूल में शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसमें स्कूल की 8वीं कक्षा की 6 छात्राओं को होमवर्क न पूरा किए जाने पर पहले दिन उन्हें मुर्गा बनाया गया। फिर दूसरे दिन स्कर्ट उतरवाकर पूरे क्लास में घुमाया गया। इतना ही नहीं उसी हालत में छात्राओं की तस्वीरें भी ली गईं।

बाकी छात्राओं को भी धमकाया

-यह घटना सोमवार (4 फरवरी) की है।

-पीड़ित छात्राओं ने अभिभावक को घटना की जानकारी दी।

-तब उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की।

-तीन फरवरी को होमवर्क पूरा न करने पर छात्राओं को क्लास में मुर्गा बनाया गया।

-जब होमवर्क पूरा नहीं हो सका तो चार फरवरी को उनकी स्कर्ट उतरवाकर पूरे क्लास में घुमाया गया।

-इसके बाद उन्हें स्कूल कंपाउंड में भी राउंड लगावाया गया।

-इसके अलावा बाकी छात्राओं को भी धमकाया गया, अगर वे भी होमवर्क पूरा नहीं करेंगी, तो उनको भी ऐसी ही सजा मिलेगी।

डीएम से की शिकायत

-स्कूल से लड़कियां रोते हुए घर पहुंचीं।

-उन्हें इस तरह परेशान देखकर जब अभिभावक ने उनसे वजह जानने की कोशिश की, तब एक छात्रा ने सोमवार को पूरी आपबीती सुनाई।

-यह सुनकर अभिभावकों में आक्रोश बढ़ा।

-घटना की सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया।

-सोनभद्र के डीएम को फैक्स कर सूचना दी गई।

-डीएम से शिकायत के बाद प्रिंसिपल मीना सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ सिंह ने कहा कि स्कूल प्रिसिंपल मीना सिंह को निलंबित करने के साथ जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story