×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पॉलीटेक्निक एंट्रेस एग्जाम में सीट आवंटन की पहली लिस्ट जारी

By
Published on: 6 July 2016 4:53 PM IST

लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) की ओर पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए सीट आवंटन की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई।

8 जुलाई तक जमा करें सिक्योरिटी फीस

-पहले चरण की काउंसलिंग में 60 हजार कैंडिडेट्स ने अपने डॉक्यूमेंट सत्यापित करवाए थे।

-इनमें से केवल 36 हजार अभ्यर्थियों को ही सीट आवंटित हो सकी।

-बाकी कैंडिडेट्स को अब अगले चरण की काउंसलिंग के लिए इंतजार करना होगा।

-जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हो गई है उन्हें 8 जुलाई तक 3000 रुपए सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी।

-सिक्योरिटी फीस जमा करने के बाद अभ्यर्थी सीट को होल्ड करने के साथ ही अगले चरण में नए विकल्प के लिए भी जा सकेगा।

-संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया मंगलवार सुबह 11 बजे आवंटन सूची जारी कर दी गई।

-कैंडिडेट्स को इस संबंध में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजा गया है।

-अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

दूसरे चरण की काउंसलिंग में नहीं भरने होंगे दोबारा ऑप्शन

-पॉलीटेक्निक की पहले चरण की काउंसलिंग में 40 फीसदी अभ्यर्थियों को सीट आवंटित नहीं हुई है।

-इन अभ्यर्थियों को अगले चरण की काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।

-अगले चरण की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए इन अभ्यर्थियों को दोबारा ऑप्शन नहीं भरने होंगे।

-दूसरे चरण की काउंसलिंग में 10 जुलाई से शुरू हो रहे इसमें केवल नए अभ्यर्थियों को ही पंजीकरण और डॉक्यूमेंट पंजीकरण की जरूरत है।

-पहले से रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को पहले के विकल्प के आधार पर ही आवंटन किया जाएगा।



\

Next Story