×

मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 25 अप्रैल से, प्राइवेट परीक्षा में शामिल होंगे 1600 स्टूडेंट्स

By
Published on: 24 April 2017 9:22 AM IST
मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 25 अप्रैल से, प्राइवेट परीक्षा में शामिल होंगे 1600 स्टूडेंट्स
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश ​परिषद 2017 की वार्षिक परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरु होंगी। परीक्षाएं 25 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होंगी।

-मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा में करीब 1600 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

-परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ बजे से और दूसरी पाली दो बजे से शुरू होगी।

-मदरसा इस्लामी के शिक्षक हाजी मो.शम्स कादारी के मुताबिक मदरसा इस्लामी अरबी अंदर कोट गुजरीबाजार और मनसबिया अरबी कॉलेज रेलवे रोड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

-मदरसा इस्लामी अंदर कोट में मनसबिया कॉलेज, मदरसा स्टार अरबिक कॉलेज खुशहाल नगर व मदरसा इस्लामिया अरबिक कॉलेज हुमांयु नगर के 762 परीक्षार्थी है।

-केंद्र मनसबिया रेलवे रोड पर मदरसा इस्लामी अरबी अंदर कोट गुजरीबाजार, मदरसा सनबीम अरबिक कॉलेज अब्दुलापुर व दारूल उलूम अरबिक कॉलेज इस्माईल नगर में 838 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।



Next Story