×

BBAU में 17 नए कोर्स की एंट्री, 25 फरवरी से होगा एडमिशन

Newstrack
Published on: 18 Feb 2016 5:30 PM IST
BBAU में 17 नए कोर्स की एंट्री, 25 फरवरी से होगा एडमिशन
X

लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीओयू) में नए सेशन की एडमिशन प्रॉसेस 25 फरवरी से शुरू होगी। कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन की ऑनलाइन विंडों 25 मार्च तक खुली रहेगी। यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी, एमफिल, और पीएचडी के कुल 91 कोर्सेज में एडमिशन लेगी। काउंसलिंग के दौरान भी सबकुछ ऑनलाइन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 2 से 6 मई तक होगी।

एक मई से रिजल्ट घोषित

-सेशन 2015-16 में बीबीएयू में इस बार अभ्यर्थी 102 कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

-बीबीएयू में 50 प्रतिशत सीटें एससी-एसटी के कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व रहती हैं।

-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स की प्रवेश परीक्षा 25 व 26 अप्रैल को होगी।

-ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 1 मई को घोषित होगा।

कैंडिडेट्स को सुविधा

-ऑनलाइन प्रवेश काउंसलिंग 26 से 30 मई तक की जाएगी।

- स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए देश और राज्य के कई शहरों में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाएंगे।

-ताकि कैंडिडेट्स को ऑनलाइन प्रवेश एग्जाम देने के लिए लंबा सफर न तय करना पड़े।

17 नए कोर्स शुरू

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय यूनिवर्सिटी में बीबीए इन फाइनेंस, बीबीए इन रिटेल व बीबीए इन टूरिज्म के साथ बीकॉम ऑनर्स व बीए ऑनर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सहित 17 नए कोर्स एजुकेशनल सेशंस 2015-16 से शुरू किए जाएंगे। उनमें एमबीए फाइनेंस, एमए मानव विज्ञान, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए सोशल वर्क, एमफिल केमेस्ट्री, एमफिल फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट एमफिल फूड एंड न्यूट्रिशन, एमफिल ह्यूमन डवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज, एमफिल फिजिक्स व एमफिल समाजशास्त्र शामिल हैं। इसके अलावा बैचलर ऑफ वोकेशनल (बीवोक) के कोर्स शुरू हो रहे हैं। इसमें बीवोक इन हार्टीकल्चर एंड लैंड स्केप गार्डनिंग, बीवोक इन लाइव स्टॉक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट शामिल हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story