TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Scholarship scheme 2024: सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, जाने क्या हैं इसकी योग्यताएं

Single girl child scholarship स्कीम की शुरुवात हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से इस छात्रावृति के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 23 Nov 2024 3:09 PM IST
Scholarship scheme 2024: सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, जाने क्या हैं इसकी योग्यताएं
X

Cbse scholarship,: केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा, 22 नवंबर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट 100आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (नवीनीकरण) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्कालरशिप के लिए, 500 रुपय की धनराशि मिलेगी

स्कालरशिप के अंतर्गत 500 रुपये प्रति माह रुपय दिए जाएंगे। कैंडिडेट को अपने बैंक विवरण, जैसे कि बैंक का नाम, खाता संख्या, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक का पता शामिल करना अनिवार्य रूप से जरूरी है। सीबीएसई द्वारा अंतिम तिथि 23 दिसंबर तय की गयी है। जो भी अभ्यर्थी इसकर लिए वेरिफिकेशन करना चाहते हैं वे कर सकते हैं. कैंडिडेट्स कक्षा 11 की मार्कशीट की सत्यापित प्रति, आधार की एक प्रति और बैंक पासबुक की कॉपी अपने साथ रख सकते हैं. योग्य अभ्यर्थी जररी प्रक्रिया के साथ सिंगल चाइल्ड के लिए apply कर सकते हैं

इन स्टूडेंट को मिलेगी स्कालरशिप

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024 योजनाः यह स्कॉलर उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2024 में cbse से कक्षा 10वी उत्तीर्ण की है और वे इस समाय में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 के स्टूडेंट रही हो ।

2. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2023 (नवीनीकरण 2024) योजनाः ये स्कीम उनके लिए हैं जिन्हें पूर्व में 2023 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी।

ये है योग्यता

सीबीएसई सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 पात्रता मानदंड देख सकते हैं:

यह स्कालरशिप विशेष रूप से उन मेधावी एकल स्टूडेंट्स के लिए है जो अपने अभिभावकों की इकलौती संतान हैं।

जो स्टूडेंट्स सीबीएसई कक्षा में 10वीं की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुके है वे इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं

कैंडिडेट्स सीबीएसई से जुड़े हुए जितने भी संस्थाएं हैं उसमें कक्षा 11वीं या 12वीं का स्टूडेंट होना जरूरी है ।

कैंडिडेट्स kii ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आगामी दो वर्षों के लिए ट्यूशन फीस में अधिकतम 10% वार्षिक वृद्धि की अनुमति है।

आवेदक पात्र हैं, तथा विदेश में स्थित स्कूलों के लिए ट्यूशन फीस की सीमा 6,000 रुपये प्रति माह है। यह छात्रवृत्ति केवल भारतीय नागरिकों के लिए खुली है।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story