×

सिविल सर्विस का सपना देखने वालों की राह होगी आसान, ISDS करेगा पूरी

Newstrack
Published on: 23 April 2016 11:10 AM GMT
सिविल सर्विस का सपना देखने वालों की राह होगी आसान, ISDS करेगा पूरी
X

लखनऊ : सिविल सर्विस में अपना करियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार की ओर से इंडियन स्किल डेवलपमेंट सर्विस (आईएसडीएस) की स्थापना की जा रही है। ऐसे में उन उम्मीदवारों को मौका मिलेगा जो इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं।

2017 में शुरू होगी सेवा

-भारत सरकार इस सेवा को 2016 में ही शुरू करना चाहती थी लेकिन कुछ कागजी प्रकिया अभी बाकी है।

-प्रक्रिया पूरी होते ही 2017 ये नई सेवा लागू हो जाएगी।

-इसके शुरू होते ही सिविल सर्विस के उम्मीदवारों को अधिक मौके मिलेंगे।

अब तक थी इतनी सेवाएं

-वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय वन सेवा (आईएफस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) को मिलाकर 22 सर्विसेज हैं।

-इसे लागू करने के बाद 23 सर्विसेज हो जाएंगी।

-पिछली बार नई सेवा 2009 में जोड़ी गई थी। इसका नाम भारतीय कॉरपोरेट लॉ था।

इसी साल शामिल करने की तैयारी

-सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)) की 2016 की परीक्षा में इस सर्विस को शामिल कर लिया जाए।

-इस साल की परीक्षा 7 अगस्त को होनी है।

-कैंडिडेट्स उम्मीद कर रहे हैं कि इसी बार और भी रिक्तियां निकले।

-अगर इस साल यूपीएससी एग्जाम से पहले कागजी प्रक्रिया पूरी ना हो पाई तो 2017 तक ये नई आईएसडीएस सेवा जरूर लागू हो जाएगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story