×

SkillUp India 4.0: स्किलअप इंडिया 4.0 से 25 लाख स्टूडेंट्स सीखेंगे AI टेक्नोलॉजी, 5 लाख को मिलेगी नौकरी

SKILL UP INDIA 4.0: इस योजना के माध्यम से स्टूडेंट्स को AI , डाटा साइंस और मशीन लर्निंग जैसी टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान की जाएगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 4 Sept 2024 11:13 AM IST
SkillUp India 4.0: स्किलअप इंडिया 4.0 से 25 लाख स्टूडेंट्स सीखेंगे AI टेक्नोलॉजी, 5 लाख को मिलेगी नौकरी
X

SKILL UP INDIA 4.0: नेक्स्टवेव डिसरप्टिव टेक्नोलॉजीज और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करने के लिए "स्किल अप इंडिया 4.0 " एक नई पहल की शुरुवात की गयी है। इस पहल के अंतर्गत कैंडिडेट्स को मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और जनरेटिव AI संबंधित डिजिटल युग की टेक्नोलॉजी के अपडेट्स दिए जाएंगे ताकि वे करियर के लिहाज से नए अवसर उतपन्न कर सकें और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बेहतर प्रयास कर सकें।

30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे SKILL UP 4.0 का हिस्सा

अधिकृत सूचना के अनुसार इस योजना के अंतर्गत देश भर के 30 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे, जिनमें से 25 लाख को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिन्हें 1,000 से ज्यादा कंपनियों में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगेI इस योजना के माध्यम से अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के मौके भी दिए जाएंगे I

क्या कहा नेक्स्टवेव डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी के CEO राहुल अत्तुलूरी ने

CEO राहुल अत्तुलुरी का कहना है "अगले एक वर्ष में हम देश के 3,000 डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेजों के 30 लाख छात्रों तक पहुंचेंगे। हम विभिन्न क्षेत्रों में स्टूडेंट्स के साथ वर्कशॉप , बूट-कैंप और हैकथॉन जैसी गतिविधियां आयोजित करेंगे I

SKIIL UP 4.0 से ये स्किल्स सीखेंगे स्टूडेंट्स

SKIIL UP 4.0 के अंतर्गत स्टूडेंट्स मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, जनरेटिव AI , मिक्स्ड रियलिटी, ऑटोनॉमस व्हीकल्स जैसी टेक्नोलॉजी का हिस्सा बनेगे। अत्तुलुरी ने आगे चर्चा करते हुए कहा "स्किलअप इंडिया 4.0 केवल एक शैक्षिक पहल नहीं है; यह लाखों लोगों तक शिक्षा को सुलभ बनाने की एक मुहीम है I

SKILL UP 4.0 से डिजिटल प्लेटफार्म में मिलेगी नयी पहचान

स्किल अप इंडिया 4 . 0 के अंतर्गत स्टूडेंट्स को डिजिटल युग के लिए तैयार करना है ताकि आने वाले समय में भारत में प्रत्येक स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी से संबंधित आवश्यक कौशल दिया जा सके । इस बारे में CEO राहुल अत्तुलरी का कहना है एनएसडीसी के साथ मिलकर हम एक अधिक कुशल और रोजगारपरक भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story