TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SNAP 2024: MBA में एडमिशन के लिए SNAP 2025 में करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

SNAP 2024: अगर MBA करने के लिए SNAP में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ तय मापदंड हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 26 Sept 2024 5:03 PM IST (Updated on: 26 Sept 2024 5:04 PM IST)
SNAP 2024: MBA में एडमिशन के लिए SNAP 2025 में करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
X

SNAP 2025: सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट द्वारा SNAP 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है I जो भी कैंडिडेट्स `MBA करके मैनेजमेंट क्षेत्र में आना चाहते हैं वे योग्य अभ्यर्थी www.snaptest.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं I

SNAP के लिए तय योग्यता

जो भी अभ्यर्थी SNAP 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए I अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I उन्हें आवश्यक प्रतिशत के साथ अपनी डिग्री पूर्ण की होनी चाहिए I
बिजनेस एनालिटिक्स (बीए) में MBA प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स के पास स्नातक के साथ साथ कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरुरी है I इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट (IDM) प्रोग्राम में MBA के लिए किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम (BE/BTECH) बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BARCH) या बैचलर ऑफ प्लानिंग (BPLAN) डिग्री होनी अनिवार्य है ।

SNAP की परीक्षा का आयोजन

SNAP 2024 में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 निश्चित की गई है I SNAP परीक्षा SCMHRD में प्रवेश के लिए प्राथमिक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में कार्य करती हैI SNAP की परीक्षा 3 निर्धारित तिथियों 8 दिसंबर, 2024 (रविवार), 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) और 21 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी I योग्यता से संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स सिम्बोसिस की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं I

ये है SNAP के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

SNAP के पंजीकरण के लिए Snaptest.org पर विजिट करें इसके बाद अभी आवेदन करें या नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें I लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें I ऑनलाइन पंजीकरण करें स्नैप परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि और शहर का सिलेक्शन करें . स्कैन की गयी फोटो लगाएं 2250 रूपए पंजीकरण शुल्क भुगतान करें I ऑफलाइन शुल्क का भुगतान करें I डिमांड ड्राफ्ट का ऑप्शन चुनें I शिक्षा संबंधी जानकारी का विवरण दर्ज करें , कोर्स का चयन करें I फीस का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करें



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story