TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ: सीसीएसयू में लगेगा सोलर ऊर्जा प्लांट, कुलधिपति करेंगे उद्घाटन

By
Published on: 18 Aug 2017 9:33 AM IST
मेरठ: सीसीएसयू में लगेगा सोलर ऊर्जा प्लांट, कुलधिपति करेंगे उद्घाटन
X
मेरठ: सीसीएसयू में लगेगा सोलर प्लांट, कुलधिपति करेंगे उद्घाटन

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सोलर ऊर्जा प्लांट लगेगा। बिजली की सारी खपत सोलर ऊर्जा से पूरी की जाएगी। यह सोलर प्लांट कैंपस में लगाया जाएगा। प्रदेश में यह पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जिसकी बिजली की खपत सोलर ऊर्जा से ही होगी।

कुलाधिपति करेंगे उद्घाटन

-विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने बताया कि सोलर ऊर्जा पावर कॉरपोरेशन ने प्लांट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी है।

-उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में 24 घंटे बिजली की सुविधा है। साल भर में बिजली का बिल करीब सवा करोड़ रुपए और एक करोड़ जनरेटर चलाने के लिए डीजल पर खर्च किया जाता है।

खर्चा होगा कम

-उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में बिजली का लोड 1400 किलोवाट है। सोलर प्लांट लगने से खर्च भी कम हो जाएगा।

-कुलपति के मुताबिक प्लांट दो हजार किलोवाट का लगाया जाएगा। प्रदूषण में भी कमी होगी।

-इसके लिए कुलाधिपति राम नाइक को निमंत्रण दिया गया है।



\

Next Story