×

DU ADMISSION: 28 कॉलेजों में 40 खेलों के फिटनेस टेस्ट और ट्रायल शुरू

By
Published on: 24 Jun 2016 4:40 PM IST
DU ADMISSION: 28 कॉलेजों में 40 खेलों के फिटनेस टेस्ट और ट्रायल शुरू
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के 28 कॉलेजों में लगभग 40 खेलों के लिए शुक्रवार से फिटनेस टेस्ट और ट्रायल प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। सात कॉलेजों में फिटनेस टेस्ट और 2 कॉलेजों में ट्रायल से शुरूआत हो रही है।

6, 446 एप्लिकेंट्स हैं वैध

-डीयू में विभिन्न ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए खेल कोटे के तहत प्राप्त हुए 10, 351 आवेदनों में से केवल 6, 446 आवेदक ही इस कोटे के लिए योग्य हैं।

-बाकी के एप्लिकेशन वैध नहीं हैं या फिर एक ही छात्र ने 2 से 3 बार आवेदन कर दिया है।

-ये 6, 446 आवेदक 5 प्रतिशत खेल कोटा पाने के लिए पसीना बहाएंगे।

-इस बार ट्रायल में पास होने के लिए 50 में से 25 अंक लाना जरूरी है।

-अब इन सभी आवेदकों को फिटनेस टेस्ट और ट्रायल में हिस्सा लेना होगा।

गड़बड़ी रोकने के लिए होगी वीडियोग्राफी

-कॉलेज स्तर पर पहले फिटनेस टेस्ट होगा उसके बाद उस खेल के लिए ट्रायल होगा।

-2 जुलाई तक चलने वाले टेस्ट और ट्रायल में गड़बड़ी रोकने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

-एक कॉलेज का ट्रायल दूसरे कॉलेज में मान्य होगा। खेलों के लिए छात्रों को बार-बार ट्रायल नहीं देने होंगे।

-ऐसे छात्र जिन्होंने एक से अधिक खेलों के लिए आवेदन किया है। तब भी किसी एक कॉलेज का फिटनेस टेस्ट पास करने पर वह दूसरे कॉलेज में भी मान्य होगा।



Next Story