×

SSC CGL Exam: टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, आयोग के निर्देश

SSC CGL : SSC द्वारा टियर 2 के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं कैंडिडेट्स download कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 16 Jan 2025 9:10 AM IST
SSC CGL Exam: टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, आयोग के निर्देश
X

Ssc cgl exam: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 18 जनवरी से 20 जनवरी, 2025 के लिये एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा से जुडी सूचना. जारी की गयी है। जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर अपना परिणाम देख सकते हैं

आवश्यक निर्देश

आयोग द्वारा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी घोषित यानि कि रिलीज कर दिए गए हैं । आयोग द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश जारी किता गया हैं।

अधिसूचना के अनुसार परीक्षा की तिथि प्रवेश पत्र ऊपरी बाएं कोने में वर्णित की गयी है, जबकि परीक्षा समय और से संबंधित सूचना नीचे उल्लेखित है Iकैंडिडेट के लिए अतिरिक्त निर्देश संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के संपर्क नंबर और ईमेल के साथ ही बर्णित है. अधिसूचना में कुछ विशेष दिशानिर्देश वर्णित है

अभ्यर्थी को परीक्षा के पूर्व घंटे के दौरान शौचालय ब्रेक की अनुमति प्रदान नही की जाएगी । निरीक्षक की पूर्व अनुमति से, परीक्षा शुरू होने से पूर्व संबंधित सुविधाएं उपयोग की जा सकती हैंकैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड और अनुलग्नक की अच्छी तरह से समीक्षा कर सकते हैं सभी दिशा-निर्देशों का उचित तौर पर अनुपालन हो

अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स एसएससी की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं और अंतिम समय में किसी भी भ्रम से बचने के लिए संलग्न निर्देशों को ध्यान से पढ़ सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story