×

SSC CGL TIER 1 EXAM 2024: परीक्षा 9 सितम्बर से, रिवीजन से पहले एक बार देखें पूरा पेपर पैटर्न

SSC CGL tier 1 का admit card ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 परीक्षा के लिए 15-18 लाख युवाओं ने आवेदन किया है.

Garima Shukla
Published on: 7 Sept 2024 4:34 PM IST
SSC CGL TIER 1 EXAM 2024: परीक्षा 9 सितम्बर से, रिवीजन से पहले एक बार देखें पूरा पेपर पैटर्न
X

SSC CGL TIER 1 EXAM 2024: एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 की परीक्षा 09 सितंबर से शुरू हो रही हैं जो 26 सितंबर तक आयोजित होंगी. इस एग्जाम के माध्यम से आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में 17,727 रिक्त पदों को भरा जाएगा I जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा देने जा रहे हैं, उन्हें एक बार SSC CGL TEAR-1 एग्जाम के परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी है I

क्यों महत्वपूर्ण है SSC CGL टियर 1 का पैटर्न समझना

SSC CGL देश की मुख्य परीक्षाओं में से एक है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के बीच इस कम्पटीशन का क्रेज सर्वाधिक होता है I उसकी वजह ये है कि नियुक्ति के बाद इसमें उच्च स्तरीय पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं I हालांकि प्रतियोगिता का स्तर और चयन प्रक्रिया काफी जटिल होती है.इसलिए इसे क्रैक करना भी कठिन होता है I इस परीक्षा का फाइनल रिवीजन करने से पूर्व एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझना जरूरी है. ताकि अंतिम के शेष दो दिनों में तयारी स्ट्रांग कर सके I

ये है SSC CGL टियर 1 का पेपर पैटर्न

SSC CGL टियर 1 परीक्षा में 4 सेक्शन - 1-जनरल इंटेलीजेंस एंड , 2-रीजनिंग, 3 - जनरल अवेयरनेस, 4 -क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. हर वर्ग में 50 नंबर के 25-25 प्रश्न आते हैं और इनका स्तर जटिल होता है I SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा में कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का तय समय दिया जाएगा.

अंक और प्रश्न संख्या सारणी अनुसार

SSC CGL टियर 1 की परीक्षा के लिए 200 अंक कैसे निर्धारित किये गए हैं इसके लिए सारणी अनुसार दिए गए हैं

सामान्य बुद्धि और तर्क- कुलप्रश्न-25, अंक-50
सामान्य ज्ञान- कुलप्रश्न-25, अंक-50
मात्रात्मक समझ- कुलप्रश्न-25, अंक-50
अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन- कुलप्रश्न-25, अंक-50
कुल प्रश्न 100 अंकों की संख्या 200

परीक्षा में कितनी होगी निगेटिव मार्किंग ?

9 सितम्बर से शुरू SSC CGL TIER 1 परीक्षा में नेगटिव मार्किंग का प्रावधान है I SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा में 0.5 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग की जाती है. इसका मतलब है कि हर गलत जवाब के बदले में 0.5 अंक काटे जाएंगे.कैंडिडेट्स के लिए इस परीक्षा के लिए ये योजना उचित रहेगी कि एक बार परीक्षा में उन्हीं प्रश्नो को हल करें जिसके लिए वे पूरी तरह सुनिश्चित हो यानि जिसका उत्तर उन्हें पूरी तरह पता हो I

SSC CGL TIER 1 के नए नियम

नए SSC CGL सिलेबस में कुछ संशोधन किया गया है, जिसमें प्रश्नों की संख्या, अंक, विषय और परीक्षा पैटर्न में बदलाव शामिल हैं। SSC CGL टियर 1 में प्रश्नों की संख्या घटाकर 100 कर दी गई है, लेकिन टियर 2 में अंक बढ़कर 400 हो गए हैं। परीक्षा में अब सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और समझ, और सामान्य अध्ययन पर एक नया अनुभाग जैसे अनुभाग शामिल हैं। विशिष्ट पदों के लिए पात्रता मानदंड में भी बदलाव किया गया है, जबकि परीक्षा में अब केवल दो चरण शामिल हैं - टियर 1 और टियर 2 दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर-आधारित परीक्षण प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story