×

SSC CHSL RESULT 2024: SSC CHSL-1 में 41465 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, देखें पूरी कटऑफ

SSC CHSL RESULT 2024: SSC CHSLपरीक्षा को क्वालीफाई करने वाले 41465 कैंडिडेट्स टियर 2 परीक्षा के योग्य माने जाएंगे।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Sept 2024 9:53 AM IST
SSC CHSL RESULT 2024: SSC CHSL-1 में 41465 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, देखें पूरी कटऑफ
X

SSC CHSL TIER 1 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने CHSL टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले 41465 कैंडिडेट्स टियर 2 परीक्षा के योग्य माने जाएंगे।

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई तक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करना होगा।

ऐसे चेक करें परिणाम

सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर जाकर SSC CHSL Tier 1 Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
यदि अभ्यर्थी का नाम PDF में प्रदर्शित होता है तो अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे।

देखें कटऑफ लिस्ट

अनारक्षित वर्ग (UR) 157.36168
अनुसूचित जाति (SC) 139.68408
अनुसूचित जनजाति (ST) 129.44568
ओबीसी (OBC) 156.61665
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 150.51731
डाटा एंट्री ग्रेड A कटऑफ
अनारक्षित वर्ग (UR) 176.27042
अनुसूचित जाति (SC) 166.67647
अनुसूचित जनजाति (ST) 165.07894
ओबीसी (OBC) 176.27042
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 176.27042
ईएसएम (ESM) 133.93856
ओएच (OH) 166.25113

SSC CHSL Tier 2 Exam Date: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम डेट

कर्मचारी चयन आयोग जल्ट ही CHSL टियर 2 परीक्षा का कार्यक्रम घोषित करने वाला है। परीक्षा का कार्यक्रम जारी होते ही अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार टियर 2 के लिए पात्र माने जाएंगे।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story