×

SSCER में 269 पदों के लिए भर्तियां, 10वीं पास के लिए मौका, लास्ट डेट 26 सितंबर

स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन ईस्‍टर्न रीजन (SSCER) ने 269 पद के लिए ऑफिस अटेंडेंट, फील्ड अटेंडेंट, प्रयोगशाला सहायक आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक कैंडिडेट्स 26 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 28 Aug 2016 3:27 PM IST
SSCER में 269 पदों के लिए भर्तियां, 10वीं पास के लिए मौका, लास्ट डेट 26 सितंबर
X

नई दिल्ली : स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन ईस्‍टर्न रीजन (SSCER) ने 269 पद के लिए ऑफिस अटेंडेंट, फील्ड अटेंडेंट, प्रयोगशाला सहायक के आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक कैंडिडेट्स 26 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... WBSSC: 1707 पदों पर वैकेंसी, 8वीं पास के लिए मौका, आखिरी तिथि 31 अगस्‍त

पद का नाम : ऑफिस अटेंडेंट

वैकेंसी की संख्या : 40 पद

सैलरी : 5200-20200 रुपए

ग्रेड पे : 1800

एलिजिबिलटी : मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास हो।

ये भी पढ़ें... PSSSB में पंचायत सेक्रेटरी पदों पर वैकेंसी, 6 सितंबर तक करें अप्लाई

पद का नाम : फील्ड अटेंडेंट (मल्टी-टास्किंग के साथ)

वैकेंसी की संख्या : 19 पदों

सैलरी : 5200-20200

ग्रेड पे : 1800

एलिजिबिलटी : मैट्रिक परीक्षा या उसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय से पास हो।

ये भी पढ़ें... SBI ने मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट के 33 पदों पर निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट 5 सितंबर

पद का नाम : प्रयोगशाला सहायक

वैकेंसी की संख्या : 18 पोस्ट

सैलरी : Rs.5200-20200

ग्रेड पे : 2000

एलिजिबिलटी : उच्चतर माध्यमिक (10 + 2 साल के पाठ्यक्रम) या समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान एक विषय के रूप में हो।

ये भी पढ़ें... ऑयल इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्तियां, 8 सितंबर को वॉक इन इंटरव्यू

आवेदन शुल्क : कैंडिडेट्स को 100 रुपए का भुगतान एसबीआई नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या भारतीय स्टेट बैंक चालान के माध्यम से करना होगा। सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग और भूतपूर्व सैनिक आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

राष्ट्रीयता : भारतीय

एज लिमिट : 26-09-2016 तक 18 से 27 वर्ष हो।

ये भी पढ़ें... PUNJAB NATIONAL BANK में निकली 191 भर्तियां, 9 सितंबर तक करें आवेदन

जॉब लोकेशन : कोलकाता

विशेष जानकारी के लिए इस लिंक https://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST//notice/notice_pdf/Advt.ER-01-2016-English-Stand.Notice.pdf पर क्लिक करें।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story