TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ST STEPHENS- JMC में स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू, 4 जुलाई को इंटरव्यू

By
Published on: 21 Jun 2016 4:32 PM IST
ST STEPHENS- JMC में स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू, 4 जुलाई को इंटरव्यू
X

नई दिल्ली : सेंट स्टीफंस कॉलेज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के सेंट्रलाइज्ड ट्रायल से हटकर अपने स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू कर दिए हैं। जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) भी 23 जून से अपने ट्रायल शुरू कर रहा है।

स्टीफंस में 9 जुलाई तक चलेंगे इंटरव्यू

-सेंट स्टीफंस कॉलेज में कटऑफ आने के बाद इंटरव्यू सेशन शुरू हो गया है। इंटरव्यू 9 जुलाई तक चलेंगे।

-संस्कृत का इंटरव्यू 20 जून को हुआ था। संस्कृत में इस बार कटऑफ 80% गई है।

-इकनॉमिक्स और फिजिक्स के लिए इंटरव्यू 21जून से 3 दिन तक चलेंगे।

-इको के लिए कॉलेज की कटऑफ 98.25% और फिजिक्स के लिए 97.33% गई है।

-स्टूडेंट्स के लिए शेड्यूल कॉलेज की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं।

-स्टीफंस ने अपनी कटऑफ शनिवार को जारी कर दी। यहां 11 कोर्सेज की 420 सीटों के लिए एडमिशन होंगे।

ट्रायल 27 जून तक , 4 जुलाई को इंटरव्यू

-सेंट स्टीफंस कॉलेज में 20 जून को एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू हो गए।

-कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर ने बताया कि सुबह विमन कैंडिडेट्स के लिए टेबल टेनिस और बैडमिंटन के ट्रायल हुए।

-इसमें शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स के नाम कॉलेज की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड में लगा दिए जाएंगे।

-स्पोर्ट्स कोटे में आई ऐप्लिकेशन का वेरिफिकेशन 17 से 19 जून तक चला था।

-कॉलेज ने स्पोर्ट्स कोटे के ट्रायल के लिए चुने गए स्टूडेंट्स की लिस्ट भी वेबसाइट में डाली है।

-कॉलेज में ट्रायल 27 जून तक जारी रहेंगे और स्पोर्ट्स इंटरव्यू 4 जुलाई को होंगे।

-स्टीफंस में बास्केटबॉल, शूटिंग, फुटबॉल, क्रिकेट, स्विमिंग रैकेट स्पोर्ट्स के लिए स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन दिया जाता है।

डीयू का क्या कहना है?

-डीयू का कहना है कि स्टीफंस में ट्रायल देने वाले स्टूडेंट्स को डीयू में सेंट्रलाइज्ड ट्रायल्स नहीं देने पड़ेंगे।

-स्टीफंस के ट्रायल में मंगलवार को डीयू के स्पोर्ट्स काउंसिल के एक्सपर्ट्स मौजूद थे।

-जिन स्टूडेंट्स ट्रायल दे दिया है, उन्हें सेंट्रलाइज्ड ट्रायल नहीं देना पड़ेगा।

-डीयू की एडमिशन कमिटी ने 16 जून को फैसला लिया था कि अगर स्टीफंस और जेएमसी डीयू के स्पोर्ट्स/ईसीए कोटे के सेंट्रलाइज्ड ट्रायल प्रोसेस को नहीं अपनाएंगे, तो उनके स्टूडेंट्स को एनरोलमेंट नंबर नहीं दिया जाएगा।

-हाई कोर्ट ने पिछले साल डीयू से सेंट्रलाइज्ड ट्रायल प्रॉसेस को अपनाने को कहा था ताकि स्टूडेंट्स को कॉलेजों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

जेएमसी में 23 से 25 जून तक चलेंगे ट्रायल

-जीसस एंड मैरी (जेएमसी) का भी इरादा है कि वो सेंट्रलाइज्ड नहीं बल्कि कॉलेज के खुद के ट्रायल रखेगा।

-कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ने बताया, ट्रायल 23 जून से 25 जून तक चलेंगे।

-कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटा में एडमिशन का क्राइटेरिया डीयू की ही तरह है।

-कॉलेज में एथलिटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, चेस, स्विमिंग डाइविंग, पिस्टल शूटिंग, राइफल शूटिंग स्पोर्ट्स लिस्ट में आते हैं।



\

Next Story