×

ST STEPHENS में फॉरेन कोर्सेज में एडमिशन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन

By
Published on: 28 Jun 2016 5:36 PM IST
ST STEPHENS में फॉरेन कोर्सेज में एडमिशन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के सेंट स्टीफंस कॉलेज में फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन प्रॉसेस जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश, इटैलियन, अरबी, उर्दू, पर्शियन, चाइनीज और जैपनीज के लिए शुरू हो चुका है।

सर्टिफिकेट कोर्सेज की लास्ट डेट 30 जून

-सेंट स्टीफंस पार्टटाइम सर्टिफिकेट कोर्सेज ऑफर करता है।

-जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश, इटैलियन डीयू के जर्मनिक एंड रोमांस स्टडीज डिपार्टमेंट से लिए एफिलिएटेड हैं।

-चाइनीज और जैपनीज डीयू के डिपार्टमेंट ऑफ ईस्ट एशियन स्टडीज से और उर्दू, पर्शियन और ऐरिबिक यूनिवर्सिटी के इन भाषाओं से जुड़े डिपार्टमेंट से हैं।

ये भी पढ़े...IPU में ऑफलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 30 जून से शुरू

-सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए डेडलाइन 30 जून है।

-डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा के लिए 5 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है।

-कॉलेज की वेबसाइट ststephens.edu पर जाकर स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़े...DU ADMISSION: खेल कोटे में दाखिले की पहली लिस्ट 9 जुलाई को होगा जारी

एंट्रेंस टेस्ट 10 जुलाई से शुरू

-पहली मेरिट लिस्ट 1 जुलाई, दूसरी 6 और तीसरी 10 जुलाई को आएगी।

-एडमिशन के लिए क्लास 12 के लिए इंग्लिश में 55% जरूरी हैं,एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे।

-उर्दू को छोड़कर बाकी सभी लैंग्वेज में डिप्लोमा कोर्सेज भी हैं। लास्ट डेट 5 जुलाई है।

-पहली लिस्ट 6, दूसरी 10 और तीसरी 14 जुलाई को आएगी।

-एडमिशन डायरेक्ट और एंट्रेंस टेस्ट एक ही दिन 10 जुलाई से होगा।

-डायरेक्ट एडमिशन उनका होगा, जिन्होंने सेंट स्टीफंस से ही सर्टिफिकेट कोर्स किया होगा।

-एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स सिर्फ फ्रेंच, जर्मन और स्पैनिश के लिए है।

-पहली लिस्ट 12 जुलाई, दूसरी 15 और तीसरी 18 जुलाई को आएगी।



Next Story