TRENDING TAGS :
DU एडमिशन 2017: St Stephens College ने जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के टॉप कॉलेज में से एक सेंट स्टीफन ने अकेडमिक सेशन 2017-18 के लिए अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर चुकी है। छात्र कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.ststephens.edu पर जाकर कट ऑफ मार्क्स देख सकते हैं। बीए प्रोग्राम कोर्स की कट ऑफ साइंस स्टूडेंट्स के लिए 96.5, कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 97 और ह्यूमेनिटीज छात्रों के लिए 95 प्रतिशत रखी गई है।
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के टॉप कॉलेज में से एक सेंट स्टीफन ने अकेडमिक सेशन 2017-18 के लिए अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर चुकी है। छात्र कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.ststephens.edu पर जाकर कट ऑफ मार्क्स देख सकते हैं। बीए प्रोग्राम कोर्स की कट ऑफ साइंस स्टूडेंट्स के लिए 96.5, कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 97 और ह्यूमेनिटीज छात्रों के लिए 95 प्रतिशत रखी गई है।
हालांकि, सेंट स्टीफन दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत ही आता है लेकिन इसका एक अलग एडमिशन प्रॉसेस है। इंटरव्यू लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों के लिए एक एप्टीट्यूड टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा।
आगे की स्लाइड्स में देखें इन कोर्सेज की कट ऑफ
इन कोर्सेज की कट-ऑफ कुछ इस प्रकार है
-पॉपुलर कोर्स इंग्लिश की कट-ऑफ साइंस स्टूडेंट्स के लिए 98 पर्सेंट, कॉमर्स के लिए 98.5 और ह्यूमेनिटीज के लिए 97.5 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
-एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के इंग्लिश कोर में 90 फीसदी या इलेक्टिव इंग्लिश में 85 पर्सेंट मार्क्स होना आवश्यक है।
-इकोनॉमिक्स के लिए कॉमर्स छात्रों को 98.5 प्रतिशत, ह्यूमेनिटीज 97.5 प्रतिशत और साइंस स्टूडेंट्स को 97.5 प्रतिशत चाहिए।
-एडमिशन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के मैथ्स में 90 फीसदी अंक जरूरी है।
-मैथ्स में एडमिशन के लिए साइंस और कॉमर्स छात्रों को 97 प्रतिशत, ह्यूमेनिटीज को 96 प्रतिशत मार्क्स चाहिए।
-हिस्ट्री की कट ऑफ साइंस (97) कॉमर्स की 97.75 और ह्यूमेनिटीज (96) रखी गई है।
-बीएससी कोर्स की कटऑफ 95 प्रतिशत से ऊपर रही है।
अन्य कोर्स की कटऑफ
बीए फिलॉस्फी : 97 (कॉमर्स), 95.5 (साइंस), 95 (ह्यूमेनिटीज)
बीए संस्कृत : 70% (सभी स्ट्रीम्स के लिए)
बीएससी केमिस्ट्री : 96.33% (पीसीएम)
बीएससी फिजिक्स : 96.66% (पीसीएम)
बीएससी प्रोग्राम (पीसीएम) : 95% (पीसीएम)
बीएससी प्रोग्राम (मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस) : 95.66% (पीसीएम या फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस और मैथ्स)