×

DU एडमिशन: ST STEPHENS COLLEGE में इंटरव्यू और टेस्ट प्रक्रिया शुरू

By
Published on: 20 Jun 2016 12:14 PM IST
DU एडमिशन: ST STEPHENS COLLEGE में इंटरव्यू और टेस्ट प्रक्रिया शुरू
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के सेंट स्टीफंस कॉलेज में कट ऑफ के बाद सोमवार से इंटरव्यू और टेस्ट प्रॉसेस शुरू हो गया है।

-इस बार कॉलेज में 11 कोर्सेज के लिए एडमिशन होंगे।

-इस बार इंटरव्यू के साथ ऐप्टीट्यूड टेस्ट भी जोड़ा गया है।

-सभी पाठ्यक्रम में 410 सीटों के लिए 23,500 आवेदन आए हैं।

-एप्लिकेंट्स को 12वीं के मार्क्स के आधार पर 85 फीसदी अंक, ऐप्टीट्यूड टेस्ट 5 फीसदी और इंटरव्यू के लिए 10 फीसदी अंक दिए जाएंगे।

-उसी के आधार पर ही एडमिशन पाने वालों स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट तैयार होगी।



Next Story