×

नए साल में नया लोगो अपनाएगा कर्मचारी चयन आयोग

नए लोगो को एसएससी 1 जनवरी 2019 से अपना रही है। नए साल में नए लोगो के साथ एसएससी वेबसाइट का भी नया रूप रंग देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि एसएससी ने नया लोगो 30 नवंबर 2018 को ही जारी कर दिया था।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Dec 2018 4:28 PM IST
नए साल में नया लोगो अपनाएगा कर्मचारी चयन आयोग
X

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने लोगो में भी परिवर्तन करने जा रहा है। आयोग ने अपने नए लोगो को जारी भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें— नए साल पर बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: रेलवे में आ रही है 14000 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

बता दें कि नए लोगो को एसएससी की वेबसाइट पर ही जारी किया गया है। इस नए लोगो में एसएससी का रंग, हरे से बदलकर लाल कर दिया गया है। पुराने लोगो की तरह नए लोगो में टैग लाइन नहीं दी गई है। पुराने लोगो में आपको निष्पक्षता, तटस्थता उपयुक्तता ये तीन शब्द लिखे दिखते हैं। वहीं नए लोगो में यह शब्द गायब है।

ये भी पढ़ें— केजीएमयू नये साल में मरीज़ों को देगा सौगात, मिलेगी ये सुविधा

नए लोगो को एसएससी 1 जनवरी 2019 से अपना रही है। नए साल में नए लोगो के साथ एसएससी वेबसाइट का भी नया रूप रंग देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि एसएससी ने नया लोगो 30 नवंबर 2018 को ही जारी कर दिया था।

ये भी पढ़ें— समाजसेवा के भाव ने बना दिया साइंटिस्ट से शिक्षक, गरीब बच्चों को कर रहे शिक्षित



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story