×

सिविल कोर्ट: ग्रुप 'डी' की परीक्षा में पकड़े गए 11 मुन्नाभाई

इसी तरह एसटीएफ ने लखनऊ से परीक्षा के अभ्यर्थी विनीत कुमार व प्रवीण कुमार, साल्वर अविनाश कुमार, अंकित व विकास कुमार वैश्य तथा सरगना दिवाकर सिंह, पुष्पक कुमार व सुचित यादव को गिरफ्तार किया। अभ्यर्थी चन्द्रकान्त पुत्र विरेन्द्र कुमार अभी फरार है।

Shivakant Shukla
Published on: 21 Jan 2019 10:09 AM IST
सिविल कोर्ट: ग्रुप डी की परीक्षा में पकड़े गए 11 मुन्नाभाई
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ के ग्रुप डी की परीक्षा में एसटीएफ ने कानपुर व लखनऊ के परीक्षा केंद्रों से गैंग के सरगना समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- दारुल उलूम का छात्रों को निर्देश गणतंत्र दिवस पर ट्रेनों में न करें सफर, ये है वजह​

एसटीएफ को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अमित कुमार उर्फ राहुल यादव ने कानपुर नगर में गोविन्द नगर स्थित खालसा इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी कुलदीप यादव की जगह साल्वर अभिनव यादव तथा गुजैनी स्थित एचपी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी अवनीश यादव की जगह सॉल्वर आदित्य यादव को बैठाने आया है। इसके बदले उसने 4 लाख रुपये लिए हैं।

ये भी पढ़ें- UN: माली में शांति स्थापना मिशन के शिविर पर आतंकी हमला, 10 की मौत 25 घायल

इस सूचना पर मुख्यालय स्थित टीम इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में कानपुर रवाना की गई। टीम ने कानपुर नगर पहुंचकर साल्वर अभिनव यादव पुत्र राजबहादुर सिंह, आदित्य यादव पुत्र राम शंकर यादव तथा सरगना अमित कुमार उर्फ राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। अभ्यर्थी कुलदीप यादव पुत्र विनोद यादव तथा अवनीश यादव पुत्र कमलेश यादव अभी फरार हैं।

ये भी पढ़ें- जानिए चंद्रग्रहण का किन राशियों पर पड़ेगा शुभ व किन पर पडेगा अशुभ प्रभाव

इसी तरह एसटीएफ ने लखनऊ से परीक्षा के अभ्यर्थी विनीत कुमार व प्रवीण कुमार, साल्वर अविनाश कुमार, अंकित व विकास कुमार वैश्य तथा सरगना दिवाकर सिंह, पुष्पक कुमार व सुचित यादव को गिरफ्तार किया। अभ्यर्थी चन्द्रकान्त पुत्र विरेन्द्र कुमार अभी फरार है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story