×

अब भी DU एडमिशन में हजारों सीटें खाली, इन कॉलेजों में हैं मौका

By
Published on: 24 July 2016 4:48 PM IST
अब भी DU एडमिशन में हजारों सीटें खाली, इन कॉलेजों में हैं मौका
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्टूडेट्स के एडमिशन के लिए एक और मौका। अब भी डीयू के कॉलेज में हजारों सीटें खाली हैं। खासकर बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में अधिकतर कॉलेजों में सीटें अभी नहीं भरी हैं।

शुक्रवार को पांचवीं लिस्ट के एडमिशन खत्म होने के बाद शनिवार को कॉलेजों ने खाली सीटों की जानकारी जारी की।

कॉलेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन

-डीयू में इस बार 5 कटऑफ जारी की गईं।

-अब सीटें खाली रहने पर कॉलेज मेरिट के आधार पर एडमिशन लेगा।

-इसके लिए योग्य छात्रों को नया पंजीकरण डीयू यूजी दाखिला पोर्टल पर कराना होगा।

-कॉलेजों की खाली सीटों पर नॉर्थ कैंपस से लेकर साउथ कैंपस में मेरिट से एडमिशन के लिए भी चांस है।

-किरोड़ीमल में बीकॉम ऑनर्स में जनरल कैटेगरी के लिए दाखिले का मौका खत्म।

-लेकिन, ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्लयूडी और कश्मीरी विस्थापितों के लिए कुल 39 सीटें खाली हैं।

-इसी तरह से बीकॉम में सामान्य से 8 सीटों को मिलाकर अन्य श्रेणियों सहित कुल 33 सीटों पर एडमिशन मिलेगा।

-इस कॉलेज में सामान्य के लिए बीए अंग्रेजी में 2 बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 3, बीकॉम में 8 खाली सीटें हैं।

इन कॉलेजों में है एडमिशन का मौका

इस कॉलेजों में कुल 21 कोर्सेज के लिए कुल 305 सीटें अब भी खाली हैं। ये रहें वो कॉलेज...

रामजस कॉलेज

-सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 251 सीटें बाकी हैं।

-इस कॉलेज में सामान्य के लिए केवल बीए में 16, अंग्रेजी में 1, हिंदी में 1, राजनीति शास्त्र में पांच और बीएससी फिजिकल साइंस में 13 सीटों पर दाखिले की गुंजाइश हैं।

-कॉलेज में उपलब्ध 17 कोर्सेज में कश्मीरी विस्थापितों के लिए सभी कोर्सेज में एक से 9 सीटें खाली हैं।

-सभी श्रेणियों के लिए सबसे अधिक बीए, बीए इतिहास ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी फिजिकल साइंस, बीएससी केमिस्ट्री में सीटें खाली होने के कारण एडमिशन होगा।

आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज

-इस कॉलेज में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 458 सीटें पांचवीं कटऑफ के बाद भी खाली हैं।

-सामान्य के लिए बीए हिंदी, बीए इतिहास, बीएससी एप्लायड फिजिकल केमिस्ट्री), बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी केमिस्ट्री में ही दाखिले बंद हुए हैं।

-सामान्य के लिए सबसे अधिक बीकॉम में 35 व बीकॉम ऑनर्स में 7 सीटों पर दाखिला हो जाएगा।

-जबकि बीएससी फिजिकल साइंस कंप्यूटर में 10 और बीएससी फिजिकल साइंस केमिस्ट्री में 11 सीटें खाली हैं।

-कश्मीरी विस्थापितों के लिए दो से लेकर पांच सीट तक कुल 17 कॉलेजों में उपलब्ध है।

आर्यभट्ट कॉलेज

-आर्यभट्ट में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 229 सीटें खाली हैं।

-सबसे अधिक सामान्य के लिए 37 सीटें खाली हैं जबकि बीकॉम ऑनर्स के लिए 15 व बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स के लिए 15, व बीए अंग्रेजी के लिए 13 सीटें व बीए के लिए 6, बीए ऑनर्स -अर्थशास्त्र के लिए 3, बीए ऑनर्स राजनीति शास्त्र में 7, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस में 5 सीटें खाली हैं।

-बताया जा रहा है कि पांचवीं कटऑफ में भी छात्रों के शिफ्टिंग जारी रखनेऔर एडमिशन रद्द कराने के कारण खासकर बीकॉम में सीटें खाली हुई हैं।



Next Story