×

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में LAW कोर्स में 25 जुलाई तक कर सकते रजिस्ट्रेशन

By
Published on: 13 July 2017 11:30 AM IST
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में LAW कोर्स में 25 जुलाई तक कर सकते रजिस्ट्रेशन
X

मेरठ: लॉ की 300 सीटों पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दाखिले के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पोर्टल पर मेरठ कॉलेज भी ऑनलाइन कर दिया है। विश्वविद्यालय में लॉ कोर्स में 25 जुलाई तक पंजीकरण होंगे।

ये हुए रजिस्ट्रेशन

-विश्वविद्यालय के मुताबिक छात्र बीए-एलएलबी एवं एलएलबी कोर्स में 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दोनों कोर्स में बुधवार रात तक 3385 छात्रों ने पंजीकरण किए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी S.I परीक्षा 17 जुलाई से 27 जुलाई तक, 3307 पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा

-1 लाख 75 हजार 16 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें 1 लाख 54 हजार 129 छात्रों की फीस जमा हुई है।

-पोर्टल पर आवेदकों की संख्या करीब पौने तीन छह लाख तक पहुंच गई है।

-हालांकि अभी कुछ कॉलेजों के नाम पोर्टल पर नही दिख रहे हैं।

-बीए में 255722, बीएससी 106794, बीकॉम 91150, बीएससी एजी 18323, एलएलबी 2351 और बीए एलएलबी 1034 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।



Next Story