×

नामाकंन की दौड़ में एडमिशन के लिए ये कॉलेज भी हो सकता है विकल्प

By
Published on: 5 Jun 2016 1:10 PM GMT
नामाकंन की दौड़ में एडमिशन के लिए ये कॉलेज भी हो सकता है विकल्प
X

नई दिल्ली : यदि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन की रेस में शामिल हैं। कॉलेजों के चयन को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये कॉलेज भी आपकी लिस्ट में विकल्प के तौर पर हो सकता है। हालांकि डीयू का यह कॉलेज 2 साल पहले ही अस्तित्व में आया है।

इस कॉलेज का नाम मशहूर गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर रखा गया है। यह अपने अकादमिक रिकॉर्ड, अनुशासन सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है।

कब हुई स्थापना?

-आनंद निकेतन स्थित आर्य भट्ट कॉलेज पहले राम लाल आनंद कॉलेज के नाम से जाना जाता था।

-रामलाल आनंद कॉलेज की स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी।

-साल 2014-15 में नई इमारत के साथ आर्य भट्ट कॉलेज बना।

ये है कोर्स

-कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट स्तर पर 12 कोर्सस चलाए जा रहे हैं। इनमें बीए ऑनर्स हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, -साइकोलॉजी, बीए ऑनर्स बिजनेस इकनॉमिक्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स और बीए प्रोग्राम शामिल हैं।

अन्य सुविधाएं

-कॉलेज में कंप्यूटर लैब की व्यवस्था है।

-साथ ही ऑडियो-वीडियो टीचिंग मैटीरियल के इस्तेमाल के लिए लैंग्वेज लेबोरेट्री भी है।

-एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी के तहत लगभग 7 गतिविधियां हैं, इसमें वाद-विवाद, संगीत और डांस प्रमुख हैं।

-खेलकूद में क्रिकेट, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, वेट लिफ्टिंग, स्विमिंग और पॉवर लिफ्टिंग की सुविधा उपलब्ध है।

-ताइक्वांडो में कॉलेज की टीम डीयू की चैंपियन है।

-इसके अलावा कॉलेज छात्रों के प्लेसमेंट पर भी विशेष ध्यान दे रहा है।

वेबसाइट : www.aryabhattacollege.ac.in

ईमेल : admin@aryabhattacollege.ac.in

फोन नंबर : +91-11-24110490

Next Story