×

DU में कम अंकों के कारण नहीं मिल रहा एडमिशन, तो यहां ले सकते है दाखिला

अगर छात्रों के कम अंकों के कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन नहीं मिल रहा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऐसे स्टूडेंट्स डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में एडमिशन ले सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 24 May 2017 3:06 PM IST
DU में कम अंकों के कारण नहीं मिल रहा एडमिशन, तो यहां ले सकते है दाखिला
X

नई दिल्ली : अगर छात्रों के कम अंकों के कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन नहीं मिल रहा है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। ऐसे स्टूडेंट्स डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में दाखिला ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं शुरू, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स

एसओएल में 1 जून से ग्रेजुएशन के पांच कोर्सेज में ऑनलाइन एडमिशन की दौड़ शुरू हो रही है। एसओएल में बीए प्रोग्राम, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान, बीए ऑनर्स अंग्रेजी कोर्सेज पढ़ाए जाएंगे।

दाखिले से संबंधित गाइडलाइंस जारी

-यहां बिना देर किए आवेदन फीस 31 जुलाई तक भुगतान कर सकते है।

-जबकि 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 सितंबर तक दाखिला लिया जा सकेगा।

-विलंब शुल्क के साथ 100 रुपए प्रवेश की अंतिम तिथि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक है।

-विलंब शुल्क 200 रुपए के साथ प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 1 सितंबर से 15 सितंबर तक है।

ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: स्पोर्ट्स कोटे का वेटेज 50% से बढ़ाकर 60% बढ़ा

-किसी भी स्थिति में 15 सितंबर के बाद दाखिला नहीं होगा।

-प्रवेश के पश्चात फीस की रसीद व परिचयपत्र (आईडी) ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

-ऑनलाइन प्रवेश के संबंध में जानकारी देने के लिए एसओएल प्रशासन ने एक छोटी सी फिल्म भी तैयार की है। जिसमें एडमिशन से संबंधित गाइडलाइंस दिए गए हैं।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

इन छात्रों को मिलेगी राहत

-ऑनलाइन एडमिशन के लिए छात्रों को वेबसाइट पर अंग्रेजी और हिंदी में प्रॉस्पेक्टस उपलब्ध कराया गया है।

-इसके अलावा वेबसाइट से मोबाइल एप को डाउनलोड करके भी एप से एडमिशन लिया जा सकता है।

-बीपीएल और दिव्यांग कैटेगरी के स्टूडेंट्स को ऑफलाइन फॉर्म का ऑप्शन भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें... DU एडम‌िशन 2017: द‌िव्यांगों के ल‌िए खास इंतजाम, इन तरीकों से दे सकते है आवेदन फीस

-इस कैटेगरी के छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ एसओएल के उत्तरी और दक्षिणी कैंपस में अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ प्रवेश लेने के लिए आना होगा।

-वहीं बीपीएल और दिव्यांग कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस में भी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें... DU एडमिशन 2017: रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 22 मई से, 12 जून तक करें अप्लाई

अधिक जानकारी के लिए यहां आएं

-छात्रों को यह भी ध्यान रखना होगा कि एसओएल की वेबसाइट कम्पयूटर, लैपटॉप के अलावा स्मार्ट फोन पर भी कार्य करती है।

-दाखिले से जुड़े किसी तरह के प्रश्न के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 011-27008300, 27008301 पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

-वहीं ई-मेल admission@sol.du.ac. पर संपर्क कर सकते हैं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story