×

DU में छात्रों को एडमिशन का एक और मौका, डेट्स बढ़ने की है संभावना

By
Published on: 17 Jun 2016 8:08 PM IST
DU में छात्रों को एडमिशन का एक और मौका, डेट्स बढ़ने की है संभावना
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्रों को एक और मौका मिल सकता है। दरअसल डीयू में अकेडमिक सेशन 2016-17 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की डेट्स बढ़ने की संभावना हैं।

आगे बढ़ सकता है कट ऑफ का शेड्यूल

-अब तक आवेदन प्रक्रिया के तहत 19 जून तक आवेदन किए जाने तय थे।

-लेकिन अब ऐसी संभावना है कि यह तिथि बढ़कर 22 जून तक हो सकती है।

-आवेदन की तारीख बढ़ने से कट ऑफ का शेड्यूल भी आगे बढ़ सकता है।

-पहली कट ऑफ 30 जून को जारी हो सकती है जबकि पहले यह कट ऑफ 27 जून को आना तय था।

-इस तरह से शेड्यूल आगे बढ़ता जाएगा।

-गुरूवार को दाखिला समिति की बैठक में यह सिफारिश दी गई है। हालांकि इस पर अभी कुलपति की मुहर लगना बाकी है।

-सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार या शनिवार तक इस पर मुहर लगने की उम्मीद है।

-कहा जा रहा है कि ज्यादा छात्र आवेदन कर सकें इसके लिए ही ऐसा किया जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से बार-बार सलाह दी जा रही है कि वह आवेदन करने में गलती ना करें।



Next Story