×

KKC में सेकंड कटऑफ में छात्रों को एक और मौका, सोमवार को होगी काउंसलिंग

By
Published on: 10 July 2016 12:34 PM GMT
KKC में सेकंड कटऑफ में छात्रों को एक और मौका, सोमवार को होगी काउंसलिंग
X

लखनऊ : केकेसी में शनिवार को यूजी की बीए, बीकॉम और बीएससी की सेकंड कटऑफ लिस्ट के कैंडिडेट्स की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग के बाद इन कोर्स की 80 प्रतिशत सीटें फुल हो गईं। बीबीए में सिर्फ 2 सीट बची हैं जबकि बीपीएड की caसभी सीटें फुल हो गईं।

सोमवार को होगी काउंसलिंग

-केकेसी के प्रिंसिपल डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि शनिवार को बैंक बंद होने के कारण काफी संख्या में कैंडिडेट्स फीस नहीं जमा कर सके।

-इससे वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए, हालांकि वे कटऑफ में सेलेक्ट थे।

-ऐसे अभ्यर्थियों को अब एक दिन का और मौका दिया जाएगा।

-सेकंड लिस्ट के अभ्यर्थी सोमवार को दोपहर 12 बजे तक काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

-डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि सोमवार को सेकंड कटऑफ की काउंसलिंग के बाद दोपहर 2 बजे थर्ड कटऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

-यह लिस्ट कॉलेज के नोटिस बोर्ड के साथ कॉलेज की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।

-इस लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स की काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी।

नेशनल में बीवोक की काउंसलिंग कल

-नेशनल डिग्री कॉलेज में शनिवार को एलयू एडेड कॉलेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) के तहत बीबीए की काउंसलिंग संपन्न हो गई।

-आखिरी दिन 7 कॉलेजो में कुल 35 एडमिशन हुए।

-इसमें रामस्वरूप में 9, एपीएस में 5, शेरवुड में 6, मॉडर्न में 7, टेक्नो ग्रुप में 3 और जीसीआरजी कॉलेज और गोयल इंस्टीट्यूट में दो-दो एडमिशन हुए।

-अभी सिर्फ बिवोक की काउंसलिंग बची है। यह कोस नेशनल कोर्स में संचालित होता है।

-इसमें 2 कोर्स की 120 सीटें है। इसकी काउंसलिंग सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

नवयुग की चौथी कटऑफ लिस्ट जारी

-नवयुग पीजी कॉलेज की बीए, बीएससी और बीकॉम की चौथी कटऑफ लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर शनिवार को जारी कर दी गई।

-इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स सोमवार को कॉलेज में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

पॉलिटेक्निक की सेकंड राउंड काउंसलिंग शुरू

-पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए चल रही पहले दौर का काउंसलिंग शनिवार को खत्म हो गई है।

-जबकि दूसरे दौर की काउंसलिंग रविवार से शुरू हो गई है।

-पहले राउंड की समाप्त तक 36 हजार कैंडिडेट्स ने सीट अलॉटमेंट करवाया है।

-जबकि 27 हजार ने सिक्युरिटी मनी जमा कर दी है।

-संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि दूसरे दौर काउंसिलंग में 10 से 12 जुलाई तक डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन और सीट अलॉटमेंट 15 जुलाई को होगा।

Next Story