×

IIT में एडमिशन शुरू, 10000 से ज्यादा रैंक वालों को भी दाखिला

By
Published on: 30 July 2016 5:35 PM IST
IIT में एडमिशन शुरू, 10000 से ज्यादा रैंक वालों को भी दाखिला
X

कानपुर : आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपलआईटी 6 राउंड की काउंसलिंग के बाद इस सेशन के एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो चुके है। इन संस्थानों की 1591 सीटें खाली रह गई हैं।

पिछली बार रह गई थी 7000 सीटें

-इसमें आईआईटी की 73 और एनआईटी और ट्रिपलआईटी की 1518 सीटें खाली रह गई है।

-हांलाकि यह आंकड़ा पिछली बार की तुलना से काफी कम है। पिछली बार करीब 7000 सीटें खाली रह गई थीं।

-इस बार आईआईटी बीएचयू में कुल 58 सीटें खाली रह गईं।

-इसके अलावा आईआईटी खड़गपुर में 7, भुवनेश्वर में 4, मद्रास और रुड़की में भी 3-3 सीटें नहीं भर पाईं।

-जेईई के चेयरमैन प्रो. कृष्णकांत ने बताया की अब सीटें नहीं भरी जाएंगी।

-उन्होंने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है।

दस हजार से ज्यादा रैंक वालों को भी एडमिशन

-इस बार 10,000 से ज्यादा रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट भी आईआईटी में एडमिशन पाने में कामयाब रहे।

-आईआईटी खड़गपुर में 10,310 और रुड़की में 10,422 रैंक तक एडमिशन दिया गया।

-एनआईटी मिजोरम में 10,74,213 और सिक्किम में 9,79,418 रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंटों को भी एडमिशऩ मिला।

-आईआईटी बीएचयू में ओपनिंग रैंक 500 और क्लोजिंग 9873 थी।

-इसी तरह आईआईटी भुवनेश्वर में ओपनिंग 1497 और क्लोजिंग 8482 रैंक रही।

-मद्रास में ओपनिंग 62 और क्लोसिंग 9353 रैंक रही।

-जहां कुछ आईआईटी और एनआईटी में सीटें खाली रह गई वहीं कुछ ऐसे भी आईआईटी थे जहां एडमिशन के लिए मारामारी थी।

-इसमें आईआईटी कानपुर, दिल्ली, बांबे, हैदराबाद, गोवा शामिल हैं। यहां पूरी सीटें 3 से 4 राउंड की काउंसलिंग में ही भर गईं थीं।



Next Story