×

इस राज्य में नए साल से अटेंडेंस के दौरान 'यस सर' नहीं, 'जय हिंद' बोलेंगे छात्र

वर्ष 2018 के दौरान गुजरात शिक्षा विभाग की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक में हुई चर्चा के बाद शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने विद्यार्थियों में बचपन से ही देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से एक जनवरी 2019 से ही इस पर अमल कराने का निर्देश दिए गए हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2019 9:00 AM IST
इस राज्य में नए साल से अटेंडेंस के दौरान यस सर नहीं, जय हिंद बोलेंगे छात्र
X

अहमदाबाद: नए वर्ष के शुरूआत में गुजरात सरकार ने स्कूलों को एक नया आदेश जारी किया है। जिसमें स्कूलों में उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान छात्रों को अब 'यस सर' या 'प्रेजेंट सर' की जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुल्हाड़ी से पहला वार करने वाला आरोपी कलुआ गिरफ्तार

बता दें कि गुजरात के शिक्षा विभाग, गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त निदेशक बी.एस.राजगोर ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी, अनुदानित एवं निजी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान छात्रों से 'जय हिंद' या 'जय भारत' कहलवाया जाए।

ये भी पढ़ें- भगवान विष्णु के आशीर्वाद से कैसा रहेगा, साल 2019 का पहला दिन 1 जनवरी

वर्ष 2018 के दौरान गुजरात शिक्षा विभाग की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक में हुई चर्चा के बाद शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने विद्यार्थियों में बचपन से ही देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से एक जनवरी 2019 से ही इस पर अमल कराने का निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- नए साल पर सरकार का आम आदमी को गिफ्ट, 120 रूपये सस्ती हुई रसोई गैस



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story