TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गेट: पढ़ाई और बेहतर जॉब्स का मौका

raghvendra
Published on: 10 Aug 2018 3:12 PM IST
गेट: पढ़ाई और बेहतर जॉब्स का मौका
X

यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं या फिर आप देश की टॉप पब्लिक सेक्टर कंपनियों (पीएसयू) में जॉब करने के इच्छुक हैं तो आप ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह एग्जाम हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) जैसे संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर व अन्य ब्रांचों में मास्टर्स और डॉक्टरल प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन के लिए होता है। यही नहीं, पब्लिक सेक्टर की कंपनियां जैसे- बीएचईएल, गेल, एचएएल, आईओसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी आदि में रिक्रूटमेंट प्रोसेस में गेट का स्कोर किया जाता है। आपको बता दें कि इस बार गेट-2019 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास कंडक्ट करवाएगा। इसकी अधिक जानकारी के इसकी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

24 विषयों में होगा गेट

गेट-2019 परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस बार गेट 24 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि गेट-2018 का आयोजन केवल 23 विषयों में ही हुआ था। इसमें अभ्यर्थी एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स, माइनिंग इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस, इंजीनियरिंग साइंसेज, लाइफ साइंसेज और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस बार नए सब्जेक्ट के तौर पर स्टेटिस्टिक्स को भी जोड़ा गया है। इसके भी स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

अनिवार्य योग्यता

इसमें आवेदन करने के लिए हर कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई., बी.टेक, बी.फार्मा., एम.एससी., एम.सी.ए., इंटीग्रेटेड एम.ई., इंटीग्रेटेड एमएससी, एम.टेक, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएस-बीएस, इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री या इसके समकक्ष कोर्स में से किसी में भी डिग्री होनी चाहिए या कैंडिडेट इनमें से किसी भी कोर्स के फाइनल ईयर में होना चाहिए। दाखिले के समय पास होना और डिग्री की जरूरत होगी।

गेट परीक्षा पैटर्न

इसकी परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से होती है। गेट में कुल 100 अंकों के 65 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर में जनरल एप्टीट्यूड (15 माक्र्स), इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स (10-13 माक्र्स) व कैंडिडेट के कोर इंजीनियरिंग एरिया से सवाल होंगे। सवाल मल्टीपल चॉइस और फिल इन द ब्लैंक्स टाइप होंगे। मल्टीपल चॉइस में गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी, जबकि रिक्त स्थान भरने वाले सवालों में नहीं होगी।

फरवरी में होगी परीक्षा

इसकी परीक्षा दो सेशन में होगी। आईआईटी मद्रास 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को पूरे भारत और विदेश में परीक्षा का आयोजन करेगी। प्रत्येक दिन परीक्षा दो सेशन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व फीमेल कैंडिडेट को 750 रुपए, जबकि शेष उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

इसके लिए आवेदन शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2018 है। फॉर्म जमा कराने की एक्सटेंडेड क्लोजिंग डेट एक अक्टूबर है। 16 नवंबर 2018 परीक्षा के लिए शहर बदलने के लिए आग्रह की आखिरी तारीख है। 4 जनवरी 2019 से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को ऑनलाइन गेट परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के एक माह बाद आंसर-की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसका रिजल्ट 16 मार्च 2019 को जारी होगा। रिजल्ट के बाद मई 2019 तक अभ्यर्थी गेट स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा। गेट-2019 के आवेदन पत्र गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (जीओएपीएस) पर जारी किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट को नाम, ईमेल, फोन नम्बर आदि बेसिक डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने में सक्षम होंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story