×

बिना विदेश जाये-विदेशी यूनिवर्सिटी से करें पढाई, जानें कैसे, ये है पूरी डिटेल

Shivakant Shukla
Published on: 10 Sept 2018 12:09 PM IST
बिना विदेश जाये-विदेशी यूनिवर्सिटी से करें पढाई, जानें कैसे, ये है पूरी डिटेल
X

लखनऊ: विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी ​है। कोर्सेरा (Coursera) नाम की एक वेबसाइट ने ऑनलाइन स्टडी कोर्सेस शुरू किए हैं, जिसके तहत छात्र बिना विदेश गए कंप्यूटर साइंस, बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कोर्सेस में बैचलर और मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही ये वेबसाइट सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रदान करती है।

क्या है कोर्सेरा वेबसाइट

कोर्सेरा वेबसाइट 2012 में सैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर्स के द्वारा इस सोच के साथ बनाई गई थी की वो अपनी नॉलेज को इंटरनेट के माध्यम से किसी के साथ भी शेयर कर सके। प्रो. डाल्फिन कॉलर और एंड्रू ने ऐसे कोर्स डिजाइन किए हैं जो कोई भी कहीं से भी सीख सके। उनका आइडिया कुछ महीनों में ऐसी नॉलेज देना जो एक प्रॉपर क्लासरूम की लर्निंग में मिलती है। कोर्सेरा पर किसी भी उम्र का व्यक्ति दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज के बेहतरीन कोर्स कर डिग्री और सर्टिफिकेट ले सकता है। साथ ही यहां पर कोर्स पूरा करने पर स्टूडेंट के पास पोर्टफोलियो और इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट होता है जो उनके प्रोफेशनल नेटवर्किंग में मदद करता है ।

टॉप 4 प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स

कोर्सेज टाइम ड्यूरेशन यूनिवर्सिटीज

गूगल आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट 8 महीने गूगल

प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन एप्लाइड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 6 महीने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया

प्रॉफिशनल सर्टिफिकेट इन इनोवेशन मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप (4-10 महीने) एचइसी पेरिस

सिस्टम सिक्योरिटी सर्टिफाइड प्रैक्टिशनर (sscp) 120 दिन (ISC)

मास्टर ट्रैक सर्टिफिकेट्स

कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट मास्टरट्रैक सर्टिफिकेट 6-7 महीने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन

डिजिटल मार्केटिंग मास्टरट्रैक सर्टिफिकेट 7 महीने अरबाना चैंपेन में इलिनोइस यूनिवर्सिटी

इंस्ट्रक्शनल डिज़ाइन मास्टरट्रैक सर्टिफिकेट 4 महीने अरबाना चैंपेन में इलिनोइस यूनिवर्सिटी

डिग्री कोर्सेज

कोर्सेज टाइम ड्यूरेशन यूनिवर्सिटीज

मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस 18 - 36 महीने एरिजोना स्टेट

यूनिवर्सिटीमास्टर इन इनोवेशन एंड एंटरप्रेनरशिप 10 - 16 महीने एचइसी पेरिस

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (iMBA)24 - 36 महीने यूनिवर्सिटी ऑफ इलेनॉइस

मास्टर ऑफ साइंस इन एकाउंटिंग (iMSA) 18 - 36 महीने यूनिवर्सिटी ऑफ इलेनॉइस

मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस 12 - 36 महीने यूनिवर्सिटी ऑफ इलेनॉइस

बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस 3 - 4 साल यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन

अधिक जानकारी के लिए https://www.coursera.org/ की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story