×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन बातों को अपनाने से होती है सक्सेस की गारंटी

raghvendra
Published on: 14 July 2018 12:02 PM IST
इन बातों को अपनाने से होती है सक्सेस की गारंटी
X

कोई कंपनी शुरू करना या एंटरप्रेन्योर बनना कोई मजाक का काम नहीं है। कामयाबी की पहली सीढ़ी ही पर नाकामयाबी शब्द गढ़ा हुआ रहता है। अगर आप सफल होना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी, ये बातें हैं तो छोटी-छोटी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। जानें, आखिर क्या है वो चीजें, जिन्हें जानने से आपकी सफलता कई गुना बढ़ जाएगी। जानते हैं कुछ बातों को-

कई बार कुछ लोग आलोचना के बाद ही अपना काम बीच में ही छोड़ देते हैं यह बिल्कुल सही है कि आलोचना को सहना बहुत मुश्किल होता है लेकिन यह भी जान लें कि अगर कोई आपकी आलोचना कर रहा है तो फिर इसका मतलब यही है कि आप ठीक रास्ते पर हैं। ज्यादा आलोचना का मतलब ही यही है कि आप लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

बड़ा काम करें

जब भी कोई काम करें कि सोचें तो, हमेशा बड़े एक्शन लें। इससे आपका माइंड सेट शिफ्ट होगा, जिसका सीधा असर नतीजों पर पड़ेगा। आपके पास नए-नए अवसर सामने होंगे, आपके सामने नई-नई चुनौतियां होंगी, जिनसे आपको आज नहीं तो कल, निपटना ही होगा। धीरे-धीरे आपकी जिंदगी में इतनी नई चीजें आ जाएंगी कि रुटीन जिंदगी बीती बात बन जाएगी और लोग ही आपसे पूछने लगेंगे कि आप इतने दिनों तक थे कहां? इसलिए प्लानिंग करें, आगे बढ़ें और बड़े एक्शन्स लें।

जिम्मेदार बनें

कुछ लोग होते है जो जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते हैं. जिंदगी में होने वाली हर चीज की जिम्मेदारी लेना ही इकलौता ऐसा तरीका है, जिससे आप अपनी जिंदगी को कंट्रोल कर सकते हैं। याद रखें, आप अपनी जिंदगी में कोई भी बड़ा कदम तब तक नहीं उठा सकते, जब तक कि उसकी जिम्मेदारी न लें। अगर आप अपना वक्त बहाने बनाने में गुजार रहे हैं तो कुछ भी सकारात्मक करना लगभग असंभव है। सफलता कोई ऐसी चीज नहीं है, जो अपने आप घटित होती है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

सफलता की लॉटरी नहीं लगती

सफलता कोई लॉटरी, बिंगो, हॉर्स रेस या कार्ड गेम नहीं है, जिसमें सिर्फ एक को ही सफलता मिलती है। यह उन सभी लोगों को मिल सकती है, जिनके पास आइडियाज होते हैं, क्रिएटिविटी होती है, टैलेंट होता है, ओरिजिनलिटी होती है। यानी सफलता ऐसी चीज है, जिसे रचा जा सकता है, न कि उपार्जित किया जा सकता है।

क्रिएटिव होना जरूरी

जब आप पुराना काम करते है तो उसको आगे बढ़ाना होता है। लेकिन इसमें आपको सफल होने के लिए क्रिएटिव पर्सन होना बहुत आवश्यक है। आप जीवन के हर क्षेत्र में क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करना चाहिए।

डर पर काबू रखें

डर को संभालना कोई आसान काम नहीं है लेकिन इसको पार पाने से ही सफलता हासिल की जा सकती है। हो सकता है कि अनजाने डर की वजह से आप क्लाइंट को कॉल न करें, अपनी कंपनी में इंवेस्ट न करें, नए अवसरों की तलाश में दूसरे शहरों का रुख न करें। आखिर डर तो हर किसी को लगता ही है लेकिन आप इसे लेकर कैसे रेस्पॉन्ड करते हैं, यह आप पर निर्भर है। यह डर ही है, जो आपको आगे बढ़ाने में मदद करता है और सफलता दिलाता है। आपको अपने डर का विश्लेषण करना चाहिए और पता करना चाहिए कि इसमें कितनी सच्चाई है। ज्यादातर डर मन का वहम होते हैं। इनके बारे में ज्यादा विचार न करें।



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story